Video: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ दे रही थीं पोज, अचानक उड़ने लगी छोटी सी स्कर्ट; होते-होते बचीं ऊप्स मोमेंट का शिकार
Sanjay Leela Bhansali की सीरीज `हीरामंडी` की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. इसमें सभी की निगाहें ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान पर अटकीं. सुजैन कथित बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं और पोज देने लगीं. लेकिन अचानक उनकी स्कर्ट हवा में तेज उड़ने लगीं.
Sussanne Khan Video: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग में कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पहुंचीं. सुजैन रेड कार्पेट पर पहुंचते ही जमकर पोज देने लगीं. लेकिन अचानक हवा चली और सुजैन की छोटी सी ब्लैक ड्रेस हवा में उड़ने लगी. हवा में उड़ती ड्रेस को सुजैन ने बहुत संभालने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गया.
छोटी सी ड्रेस पहनकर पहुंचीं सुजैन खान
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं. सुजैन ने ब्लैक कलर का वनसाइड शोल्डर वाला टॉप और उसके नीचे ब्लैक कलर की छोटी स्कर्ट पहनीं. सुजैन के साथ उनके रियूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान भी उनसे मैचिंग ब्लैक शर्ट और ब्लैक जींस पहने नजर आए.
माथे पर बिंदी, चेहरे पर मुस्कान...मोतियों वाले शरारा सूट में आलिया ने लगाए चार चांद; Photos वायरल
अचानक उड़ने लगी स्कर्ट
सुजैन इस किलर लुक में रेड कार्पेट पर पोज दे ही रही थीं कि अचानक उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगी. सुजैन पहले तो आराम से पोज देने लगीं. लेकिन दूसरे ही पल जब उन्हें एहसास हुआ कि स्कर्ट ज्यादा उड़ रही है तो वो उसे बार-बार ठीक करती दिखीं. इसके बाद सुजैन उस प्लेस को छोड़कर आगे की तरफ जाकर खड़ी हुईं और पोज क्लिक करवाए.
ऋतिक से हो चुका तलाक
सुजैन और ऋतिक का साल 2014 में तलाक हो गया था. तलाक के बाद सुजैन का नाम जहां अर्सलान से जुड़ने लगा तो वहीं ऋतिक इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं जिनके नाम ऋदान और ऋहान हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में नजर आए थे. इसमें इनकी जोड़ी कमाल लगी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्म के गाने के अलावा दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी.