Who is MC Square: जब ‘Badmos Chore’ ने शहर की छोरी को कहा ‘Rom-Rom’ तो झूम उठे युवा, खूब झंडे गाड़ रहा पलवल का ये छोरा
Hustle 2.0 Winner MC Square: रियलिटी शो हसल 2.0 के विनर MC Square अपने गानों को लेकर इस वक्त हर किसी के दिल में खास जगह बना चुके हैं. खासतौर से यूथ के सिर उनकी खुमारी खूब चढ़ी है.
Who is MC Square: कहते हैं यूथ की भाषा यूथ ही समझती है और इन दिनों युवाओं को जिनकी बोली जिनका अंदाज खूब भा रहा है वो हैं अभिषेक बैंसला जिन्हें सब MC Square के नाम से ज्यादा जानते हैं. उनके गाने लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं, जुबां पर सिर्फ उन्ही के गाने उन्हीं का नाम है तो स्टाइल में भी उन्हें कॉपी करने से युवा चूक नहीं रहे. इसका कारण है हसल 2.0 नाम का रियलिटी शो जिसमें इस 23 साल के नौजवान ने अपने हुनर से जीत दर्ज कराई और अब इनके गाने खूब धूम मचा रहे हैं.
पलवल के रहने वाले हैं MC Square
MC Square जिनका असली नाम अभिषेक बैंसला है. मूल रूप से हरियाण के पलवल से भावना के रहने वाले अभिषेक के पिता किसान हैं लेकिन आज MC Square ने अपनी एक अलग और अनूठी पहचान बना ली है. काफी समय से ही MC Square को म्यूजिक में दिलचस्पी थी वो पहले कविता और गजल लिखा करते थे लेकिन फिर 5-6 साल पहले उन्होंने रैप करना शुरू किया. बस इसमें मजा आने लगा जिसके बाद एक दोस्त ने उन्हें हसल 2.0 के बारे में बताया. उन्होंने ऑडिशन दे दिया और वो सेलेक्ट हो गए.
देखते ही देखते बने हसल 2.0 के विनर
जब MC Square इस शो मे आए तब उन्हें नहीं पता था कि उनकी किस्मत जल्द ही बदलने वाली है. इस रियलिटी शो में अभिषेक ने कई धांसू गाने गाए और जबरदस्त रैप भी किया. आलम ये है कि अब हर किसी की जुबान पर इन्ही के गाने हैं और इन्हीं का नाम. खासतौर से उनका ‘Rom Rom’ गाना जबरदस्त हिट रहा है.
MC Square की खास बात ये है कि वो गुर्जर परिवार से हैं और उनके गानों में उनकी बोली की झलक साफ नजर आती है.
उनका ये गाना भी जबरदस्त हिट जा रहा है जिसे काफी सुना जा रहा है. MC Square ने जब इस गाने को परफॉर्म किया तो खुद रैपर बादशाह भी इमोशनल हो गए थे.
अब हसल 2.0 के विनर बन चुके अभिषेक बैंसला के चर्चे हर ओर हैं खुद विराट कोहली ने भी उन्हें पर्सनली विश किया और उनकी तारीफ भी की है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर