Delhi High Court Landmark Judgement: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक आदेश में कहा है कि बलात्कार, एसिड अटैक, यौन शोषण और POCSO के मामलो में पीड़ितों को मुफ्त इलाज दिया जाए.
Trending Photos
Delhi High Court News: दिल्ली हाई कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि बलात्कार और एसिड अटैक जैसे मामलों में पीड़ितों को मुफ्त इलाज मिलेगा. एक ऐतिहासिक फैसले में, अदालत ने कहा कि रेप, एसिड अटैक, सेक्सुअल असॉल्ट और POCSO के मामलों में पीड़ितों को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम में मुफ्त इलाज दिया जाए. जस्टिस प्रतिभा सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने इस संबंध में कई निर्देश पारित किए हैं.
HC ने कहा कि 'इलाज' का मतलब फर्स्ट एड से लेकर तमाम डायग्नोस्टिक टेस्ट्स, जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती व अन्य सर्जरी, मेंटल और फैमिली काउंसलिंग तक से होगा. यानी पीड़ित की शारीरिक और मानसिक सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
दिल्ली HC का ऐतिहासिक फैसला
हाई कोर्ट ने कहा, 'सभी केंद्र सरकार/राज्य सरकार सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, नर्सिंग होम को इन प्रावधानों का पालन करना अनिवार्य होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सर्वाइवर्स/बलात्कार पीड़ितों और POCSO मामलों आदि में सर्वाइवर्स को मेडिकल ट्रीटमेंट या अन्य जरूरी सेवाओं से इनकार न किया जाए.'
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दीं गुजारा भत्ता की रकम से जुड़ी गाइडलाइन
'फ्री इलाज के बिना लौटा नहीं सकते'
अदालत ने कहा कि अगर इनमें से किसी अपराध से पीड़ित किसी मेडिकल फैसिलिटी, लैब, नर्सिंग होम या अस्पताल के पास जाता है तो उसे बिना मुफ्त इलाज के लौटाया नहीं जा सकेगा. संबंधित मेडिकल संस्थान को फौरन पीड़ित की जांच करके इलाज शुरू करना होगा. अगर जरूरत लगे तो पीड़ित का प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया जा सकता है.
सभी मेडिकल फैसिलिटीज में प्रमुख जगहों पर यह बोर्ड लगाना जरूरी होगा: 'यौन उत्पीड़न, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, एसिड हमलों आदि के पीड़ितों/सर्वाइवर्स के लिए फ्री आउट-पेशेंट और इन-पेशेंट मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध है'.
Explainer: सुप्रीम कोर्ट में कैसे होती है सुनवाई? मामलों की लिस्टिंग का तरीका भी जान लीजिए
बेंच POCSO के एक मामले में पीड़िता के पिता की अपील पर विचार कर रही थी. पिता पर बच्ची के साथ कथित रूप से यौन शोषण का आरोप है.