Anushka Sharma बच्चे के जन्म के बाद ऐसे करेंगी काम, तैयार किया ये प्लान
अनुष्का फिलहाल `एंडोर्समेंट` के लिए शूटिंग कर रही हैं और कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने काम को अंजाम दे रही हैं.
नई दिल्ली: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रेग्नेंट हैं और उनका कहना है कि अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वह शूटिंग में वापसी करेंगी और घर, बच्चे व पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्यता बरकरार रखेंगी.
अनुष्का ने कहा, 'सेट पर रहने से मुझे काफी खुशी मिलती है और अगले कुछ दिनों तक मैं शूटिंग जारी रखूंगी. इसके बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद मैं फिर से शूटिंग पर वापसी करूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे घर, बच्चे और पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्य बना सकूं. मैं जब तक जीवित रहूंगी, काम करती हूं, क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में बेहद खुशी मिलती है.'
अनुष्का फिलहाल 'एंडोर्समेंट' के लिए शूटिंग कर रही हैं और कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने काम को अंजाम दे रही हैं.
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले ही अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. उसके बाद से लगातार वह अपनी सोशल मीडिया वॉल पर अपनी सेहत की जानकारी के साथ नई-नई तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.