UP IPS Transfer: जानें कौन हैं IPS वैभव कृष्ण, जिनको सरकार ने दी महाकुंभ मेले को संभालने की जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2588402

UP IPS Transfer: जानें कौन हैं IPS वैभव कृष्ण, जिनको सरकार ने दी महाकुंभ मेले को संभालने की जिम्मेदारी

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार देर रात आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण का तबादला कर दिया है. वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

UP IPS Transfer

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. आजमगढ़ डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को डीआईजी महाकुंभ बनाया गया है. वहीं 2010 बैच के आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया है. सुनील सिंह पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी पर रहे हैं राज्य शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है. इससे पहले इसी साल 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. 

fallback

कौन हैं IPS वैभव कृष्ण?
वैभव कृष्ण उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं. 2010 बैच यूपी कैडर के IPSअधिकारी हैं. वह उनके पिता का नाम Dr. केके शर्मा है. उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की है.

पहले ही Attempt में बने IPS
वैभव कृष्ण ने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उन्होंने 2009 में पहली बार UPSC सीएसई की परीक्षा दी और एग्जाम क्रैक किया. उन्होंने आल इंडिया 86वीं रैंक प्राप्त की थी और आईपीएस बने.

चर्चाओं में भी रहे
गौतमबुद्ध नगर में तैनाती के दौरान आईपीएस वैभव ने पूर्व एसएससी अजयपाल शर्मा पर ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कई आरोप लगाए थे. एक गोपनीय रिपोर्ट लीक होने और एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएस वैभव को निलंबित कर दिया गया था. 14 महीने के बाद उन्हें 5 मार्च 2021 को बहाल किया गया

प्रयागराज में 144 साल बाद पूर्ण महाकुंभ क्यों? कुंभ मेला के इन 10 सवालों का क्या आप जानते हैं जवाब
 

 

Trending news