India Most Expensive Film Kalki 2898 AD: बीते साल 2023 की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट वाली फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े. ऐसे में अब नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल भी सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिनको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल रिलीज होने वाली कुछ मेगा बजट भारतीय फिल्में असय में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली हैं, जो पिछले कुछ सालों की सबसे बड़ी रिलीज को भी पीछे छोड़ सकती हैं. इन्हीं फिल्मों में अब तक सबसे महंगी भारतीय फिल्म भी शामिल है, जिसके बारे में ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि ये बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है. ये फिल्म नाग अश्विन रेड्डी (Nag Ashwin Reddy) के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) है.



इस साल रिलीज होगी 'कल्कि 2898 एडी' 


इस फिल्म को पहले 'के के' नाम से जाना जाता था. खास बात यह है कि ये इस साल 2024 में रिलीज होने वाली सबसे महंगी भारतीय फिल्म है, जिसको लेकर ट्रेड पंडित मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों से बहुत ज्यादा है. जैसे की 'सालार' का बजट 270 करोड़ था. वहीं, 'एनिमल' का बजट 100 करोड़ और 'डंकी' का बजट महज 140 करोड़ था. 



कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है फिल्म


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' का स्केल बाकी फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र' जिसका बजट 400 करोड़ और 'बाहुबली' का 250 करोड़ से भी बड़ा है. कुछ सूत्रों के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर 'आरआरआर' (RRR) और 'बाहुबली' (Baahubali) का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं, इस फिल्म के बारे में बात करे तो इसमें प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कमल हासन (Kamal Haasan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे.