Indian Police Force Tribute In Indian Police Ko Salaam: इन दिनों एक्शन फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 19 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच पूरी टीम ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 'इंडियन पुलिस को सलाम' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सीरीज की पूरी कास्ट वहां मौजूद थी और सभी ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसपर काफी बड़ी संख्या में यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. इसी बीच सीरीज के निर्देशक रोहित शेट्टी ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा, 'मैंने मुंबई पुलिस के साथ बहुत काम किया है'. 



'इंडियन पुलिस फोर्स' की टीम ने दी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि


रोहित शेट्टी आगे कहते हैं, 'इसलिए मुझे पता है कि परिवार कैसे अपनी स्थिति को संभालता है. केवल अधिकारी ही नहीं, बल्कि उनका परिवार भी अधिकारी के सेवानिवृत्त होने तक ड्यूटी पर रहता है. परिवार के बलिदानों को कभी उजागर नहीं किया जाता'. इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीरीज में नजर आने वाली शिल्पा शेट्टी अपनी बात रखती नजर आ रही हैं. वो कहती है, 'मैंने कई किरदार निभाए हैं, लेकिन आज सीरीज में अपने इस किरदार को निभाने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है'. 



शिल्पा शेट्टी ने कहा- स्पेसिफिक रोल किरदार निभाना...


एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'एक स्पेसिफिक रोल किरदार निभाना असल जिंदगी के नायकों की भूमिका निभाने से अलग होता है'. इन दोनों वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस इस सीरीज की रिलीज का वेट कर रहे हैं. कुछ समय पहले सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसके अलावा सीरीज में श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.