International Women`s Day: काजोल, सुष्मिता सेन, कैटरीना कैफ ने इस तरह किया WISH
कृति सेनन ने वीडियो शेयर करते हुए लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रिक बताई. सुष्मिता सेन ने भी अपनी दोनों बेटियों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सबको महिला दिवस विश किया
नई दिल्ली: काजोल, सुष्मिता सेन, कैटरीना कैफ और कृति सेनन तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अलग अलग तरह से विश करते हुए अपनी स्टोरीज और मैसेज शेयर किए हैं. काजोल ने अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, इसमें वह बोल रही हैं लड़की की तरह लड़ो. वहीं कृति सेनन ने वीडियो शेयर करते हुए लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रिक बताई. सुष्मिता सेन ने भी अपनी दोनों बेटियों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सबको महिला दिवस विश किया. कैटरीना कैफ ने भी अपनी मां की तस्वीर शेयर की है और सबको महिला दिवस विश किया है.
रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक महिला ही तुम्हें इस दुनिया में लाई है और इस वजह से तुम्हे एक महिला को डिसरिस्पेक्ट करने का कोई हक नहीं है.