चंदौली और लखीमपुर खीरी निकाय चुनाव में भाजपा का दबदबा, आभा जायसवाल और लक्ष्मी गुप्ता जीतीं चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565748

चंदौली और लखीमपुर खीरी निकाय चुनाव में भाजपा का दबदबा, आभा जायसवाल और लक्ष्मी गुप्ता जीतीं चुनाव

Chandauli/Lakhimpur Election: चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में प्रत्याशी ने सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को हराकर हासिल की. वहीं लखीमपुर खीरी के पलिया नगर पालिका उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.   

 

Chandauli, Lakhimpur

Chandauli/Lakhimpur By Election News: चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल ने 98 वोटों से जीत दर्ज कर भाजपा समर्थकों में उत्साह की लहर पैदा कर दी.  उन्होंने कुल 3539 मत हासिल किए, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून 3441 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

दूसरी ओर, लखीमपुर खीरी के पलिया नगर पालिका उपचुनाव में भाजपा की लक्ष्मी गुप्ता ने 126 वोटों से जीत दर्ज की.  उन्होंने सपा प्रत्याशी महमूद हुसैन को हराया, जिन्हें 6204 वोट मिले.  निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्र 5594 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 

दोनों ही चुनावों में भाजपा की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. प्रशासन ने विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. 

इसे भी पढे़ं: 

Varanasi News: बनारस के मुस्लिम इलाके में मिला ढाई सौ साल पुराना मंदिर, 40 सालों से ताला, क्या सीएम योगी करेंगे संभल जैसा फैसला

Pilibhit News: यूरिया से बना रहे थे शराब, तीन दोषियों को कोर्ट ने दी जिंदगी भर याद रहने वाली सजा

 

Trending news