नई दिल्‍ली: एक्‍टर इरफान खान की बीमारी के बारे में सुनते ही उनके फैन्‍स के बीच दुख पसर गया. अपनी बीमारी के बारे में इरफान खान ने खुद खुलासा किया, लेकिन इसके बाद से ही कुछ रिपोर्ट्स में इरफान को कौनसी बीमारी है, इसपर चर्चा होने लगी. ऐसे में अब उनकी पत्‍नी ने इरफान खान की बीमारी पर अपना बयान दिया है. इरफान की पत्‍नी सुतापा सिकदर ने अब एक फेसबुक पोस्‍ट के माध्‍यम से अपनी बात कही है. इरफान की पत्‍नी ने जहां फैन्‍स को दुआएं मांगने के लिए धन्‍यवाद दिया है, तो वहीं उनकी 'दुर्लभ बीमारी' के आसपास लगाए जा रहे कयासों को रोकने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुपाता सिकदर ने अपने पोस्‍ट में लिखा, 'कृपया अपनी महत्‍वपूर्ण ऊर्जा को सिर्फ यह जानने में बर्बाद न करें कि यह क्‍या है?' उन्‍होने अपने पोस्‍ट में लिखा, 'मेरे सबसे प्रिय दोस्‍त और मेरे साथी एक योद्धा हैं. वह जीवन की हर बाधा से बड़ी खूबसूरती के साथ लड़ रहे हैं. मैं माफी चाहती हूं कि मैं आपके फोन और संदेशों का जवाब नहीं दे पा रही हूं, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम पूरी दुनिया से आ रही आपकी बेशकीमती दुआओं से अभिभूत हैं.' उन्‍होंने अपने पोस्‍ट के आखिर में लिखा, 'मेरा आप सब से विनम्र निवेदन है कि आप जीवन के विजय गीत पर ध्‍यान दें, खुश रहें. मेरा परिवार भी जल्‍द ही आपकी खुशियों में शामिल होगा. आप सभी का हृदय से शुक्रिया.' आप भी देखें इरफान खान की पत्‍नी का यह पूरा पोस्‍ट.



बता दें कि इरफान ने हाल ही में ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी साझा की थी. उन्‍होंने लिखा, 'कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है. बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है. मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी. हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह-दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा. तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें.'



इरफान खान की बीमारी के बारे में जानकारी मिलते ही बॉलीवुड के कई सितारों ने उनके जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं. बता दें कि इरफान, दीपिका पादुकोण के साथ निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्‍म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन इरफान की बीमारी के चलते ही उन्‍होंने इस फिल्‍म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए टाल दी है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें