इरफान खान ने किया खुलासा, न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के हुए हैं शिकार
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का शिकार हुए हैं. यह ट्यूमर शरीर में हार्मोन पैदा करने वाले हिस्सों में पनपता है, जो एक रेयर डिजीज है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इरफान खान ने अपनी दुर्लभ बीमारी का सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. यह ट्यूमर शरीर में हार्मोन पैदा करने वाले हिस्सों में पनपता है, जो एक रेयर डिजीज है. यह ट्यूमर बिनाइन (घातक नहीं) और मैलिग्नेंट (प्राणघातक यानी कैंसर) दोनों में से कोई भी हो सकता है. हालांकि इरफान को कौन-सा न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर एक संदेश शेयर किया है.
उन्होंने लिखा, 'अनिश्चितता हमें समझदार बनाती है, और मेरे पिछले कुछ दिन इसी बारे में रहे हैं. मैं समझ रहा था कि मुझे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है. अभी तक यह जज्ब करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आप सब के प्यार ने मुझे हिम्मत दी है.'
इरफान खान ने आगे लिखा, 'इसी सफर में, मैं देश से बाहर हूं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं मांगते रहें... और जैसा कि अफवाहें उड़ रही हैं, 'न्यूरो' का मतलब हमेशा मस्तिष्क नहीं होता और गूगल कर आप आसानी से इसे जान सकते हैं. जो लोग मुझसे कुछ सुनना चाह रहे थे, मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ और कहानियों के साथ आपके पास लौटूंगा.'
बता दें कि इरफान खान ने 5 मार्च को बताया था कि वह एक बेहद दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गए हैं. जबसे इरफान ने अपनी इस बीमारी के बारे में बताया था, तभी से उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दी थीं. इरफान जल्द ही फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आने वाले हैं. ब्लैकमेल के निर्देशक अभिनय देव का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक बार भी एहसास नहीं हुआ कि इरफान को कोई बीमारी है, या वह किसी समस्या से जूझ रहे हैं.
30 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं काम
इरफान खान हिन्दी, अंग्रेजी फ़िल्मों, व टेलीविजन के एक अभिनेता हैं. उन्होंने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग, पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम, करीब-करीब सिंगल जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया. 'हासिल' फिल्म के लिए उन्हें वर्ष 2004 का फ़िल्मफ़ेयर (सर्वश्रेष्ठ खलनायक) पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. वह बॉलीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं. इरफान ने टेलीवीजन की दुनिया में भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, चंद्रकांता और श्रीकांत जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है.