क्या `शोले` में `वीरू` नहीं बनना चाहते थे धर्मेंद्र? हीमैन ने खुद दिया था इस सवाल का जवाब
Dharmendra Sholay: कल्ट क्लासिक फिल्म `शोले` में धर्मेंद्र पहले `वीरू` का किरदार नहीं निभाना चाहते थे, ऐसे किस्से आपने कई बार सुने होंगे. लेकिन इन किस्सों में कितनी सच्चाई है, इस बारे में खुद एक बार धर्मेंद्र ने बताया था. आइए, यहां जानते हैं `शोले` के `वीरू` को लेकर धर्मेंद्र ने क्या कहा था...
Sholay Movie Dharmendra: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म 'शोले' तो आपको याद ही होगी. जी हां...48 साल पहले 1975 में आई फिल्म 'शोले' ने ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया था. जहां जय-वीरू की दोस्ती लोगों को कमाल लगी, तो वहीं बसंती की खूबसूरती और बेबाकपन ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. आज भी 'शोले' (Sholay) फिल्म के कई किस्से सुनने को मिल जाते हैं. एक किस्सा यह भी खूब सुनने को मिला कि धर्मेंद्र (Dharmendra) 'शोले' में पहले वीरू का नहीं बल्कि ठाकुर का किरदार निभाना चाहते थे. लेकिन जब इस किस्से का जिक्र धर्मेंद्र के सामने किया गया तो उनका जवाब कुछ और ही था.
क्या वीरू नहीं बनना चाहते थे धर्मेंद्र?
धर्मेंद्र (Dharmendra Movies) एक बार रजत शर्मा के शो आप की अदालत में आए थे. जहां होस्ट ने धर्मेंद्र से सवाल किया कि क्या वह पहले ठाकुर का किरदार निभाना चाहते थे. तब धर्मेंद्र ने जवाब में कहा- 'वीरू से अच्छा कोई रोल मुझे नहीं लगता था. बीच में खबर उड़ी थी कि मैं गब्बर का रोल करना चाहता था. मैं ठाकुर का रोल करना चाहता था.आप बताइए ऐसा प्यारा रोल छोड़कर मैं वो क्यों करता...हाथ बंधे हुए हैं, या हाथ से मसाला पीस रहे हैं? कोई हसीना जब रूठ जाती है तो..मजे लो जिंदगी के. ऐसा कलरफुल रोल करो.'
हेमा मालिनी के लिए किया वीरू का रोल?
'शोले' को लेकर यह भी खबर उड़ी थी कि धर्मेंद्र (Dharmendra Sholay) ने वीरू का किरदार हेमा मालिनी के लिए किया था. धर्मेंद्र से जब इस खबर पर सवाल किया गया तो एक्टर पहले तो कुछ बोल नहीं पाए थे. फिर उन्होंने कहा- 'कई बातें होती हैं, अब कई बातें बिन कहे भी समझ जाती हैं, कुछ बातें कहकर भी नहीं समझाई जातीं.' बता दें, 'शोले' फिल्म साल 1975 में आई थी. और फिल्म की रिलीज के ठीक पांच साल बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी कर ली थी. यह धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी, उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में हुई थी.