नई दिल्‍ली: बिग बॉस का घर एक ऐसी जगह है, जहां अक्‍सर घरवालों के बीच मूंह-जुबानी जंग चलती रही है. बात अगर इस बार के सीजन की करें तो श्रीसंत हो या सुरभी, घर में अक्‍सर सिर्फ शोर और झगड़े की ही आवाजें आती हैं. लेकिन इस घर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें जसलीन मथारू घर के मेल कंटेस्‍टेंट को मजेदार अंदाज में डांस सिखाती हुई नजर आ रही हैं. जसलीन और मेघा मिलकर रोमिल और दीपक को अपना स्‍टूडेंट बना रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में सामने आए इस वीडियो में जसलीन, रोमिल को घर में 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्‍तानी..' गाने पर फीमेल डांसिंग स्‍टैप्‍स सिखा रही हैं. रोमिल जसलीन के साथ काफी हद तक कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्‍टैप्‍स पर वह जमकर हंसते हुए भी दिख रहे हैं.



वहीं रोमिल की आनाकानी के बाद जसलीन और मेघा अपना रुख दीपक ठाकुर की तरफ करती हैं. ऐसे में दीपक काफी दिलचस्‍पी लेकर डांस सीखते और करते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, डांस सीखने के बाद दीपक हील वाली सैंडल पहनकर चलने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं. आप भी देखें बिग बॉस के घर का यह मजेदार वीडियो.



बिग बॉस का यह सीजन काफी झगड़ों और लड़ाइयों से भरा रहा है. घर में एक दिन पहले ही कप्‍तानी के लिए टास्‍क हुआ, जिसमें रोहित और सुरभी दावेदारी जीत लेते हैं. आज के एपिसोड में पता चलेगा कि आखिर कौन घर का नया कप्‍तान बनेगा.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें