`दो घूंट शराब के अंदर जाते ही शैतान निकल आता था...` 10 साल बर्बाद करने पर बोले जावेद अख्तर- बोतल में बंद करके रखा था गुस्सा
Javed Akhtar ने हाल ही में अपनी निजी लाइफ को लेकर खुलकर बात की. अख्तर साहेब ने कहा कि शराब की वजह से उनकी लाइफ के 10 साल बर्बाद हुए. उस वक्त वो बहुत कुछ कर सकते थे. जावेद अख्तर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Javed Akhtar: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) आजकल लगातार बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में ऐसी-ऐसी बातें कह रहे हैं कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. रणबीर कपूर और 'जब तक हैं जान' के डायलॉग पर अपनी तीखी टिप्पणी देने के बाद जावेद अख्तर ने अपनी शराब की लत के बारे में बताया. जावेद अख्तर ने कहा कि जैसे ही उनके अंदर शराब जाती है उनके अंदर का शैतान बाहर आ जाता है. जावेद का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
पीने के बाद निकल जाते थे इमोशंस
लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने हाल ही में वीर आर युवा से बातचीत की. इस दौरान उनसे शराब की लत और उससे कैसे बाहर आए निकले इसके बारे में पूछा. तभी जवाब देते हुए अख्तर साहेब ने कहा- 'मैंने गुस्से और कड़वाहट की भावनाओं को बोतल में बंद कर दिया था जो शराब पीने के बाद बाहर निकल आती थी.यही वजह है कि मैं शराब पीने के बाद अक्सर आक्रामक हो जाता था. जो मैं अक्सर नहीं होता था. पीने के बाद कोई दूसरा शैतान निकल आता था.'
'अलग-अलग मर्दों के साथ सोना चाहती हूं', यशराज चोपड़ा की फिल्म पर बरसे जावेद अख्तर, बोले- क्या ये कूल लगता है?
शराब छोड़ना बेहतरीन काम
इसके बाद जावेद अख्तर ने कहा कि 'मैंने लाइफ में जो भी अच्छे काम किए हैं उसमें शराब छोड़ना भी शामिल है. 31 जुलाई, 1991 को मैंने आखिरी बार शराब पी थी. उसके बाद मैंने कभी शैंपेन का भी एक घूंट नहीं पिया.यहां तक कि जश्न के दौरान भी नहीं.'
'एंग्री यंग मैन चाहता है कि औरत उसके जूते चाटे...', फिर चढ़ा जावेद अख्तर का पारा, अब किसपर भड़के?
बर्बाद कर दिया वक्त
शराब की लत के बारे में बात करते हुए आगे कहा- 'मैंने बहुत वक्त बर्बाद कर दिया. कम से कम जीवन का एक दशक, जब मैं बहुत कुछ कर सकता था. लेकिन इसने सब बर्बाद किया. मैंने कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट सीख सकता था या फिर कोई भाषा भी सीख सकता था. मेरे पास समय भी था और सुविधा भी. मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है.'