जावेद अख्तर के तलाक का फरहान-अधुना की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ा बुरा असर, इस बात होता है गिल्ट
Farhan Akhtar ने अपने पहले तलाक को लेकर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी पर उनके पेरेंट्स के तलाक का असर पड़ा. इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि उन्हें बच्चों के लिए आज भी गिल्ट होता है.
Farhan Akhtar on Ex Wife: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अधुना ने शादी के 16 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए. इन दोनों ने 2017 में तलाक लिया था जिसे अब 7 साल हो चुके हैं. लेकिन हाल ही में फरहान ने बताया कि उनकी और अधुना की शादीशुदा जिंदगी पर उनके पेरेंट्स जावेद अख्तर और हनी ईरानी के तलाक का असर पड़ा. लेकिन उन्हें आज भी इस बात का पछतावा होता है कि क्या बच्चों के साथ ऐसा होना चाहिए था.
पेरेंट्स का पड़ा शादीशुदा जिंदगी पर असर
फरहान अख्तर ने फेय डिसूजा से बातचीत के दौरान अपनी पहली शादी को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि वो काफी मुश्किल दौर था. मुझे ये पता था कि बच्चों के लिए ये कितना मुश्किल होता है. मेरे अंदर से हमेशा एक आवाज आती थी कि मैं अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं कर सकता. फिर इस फैसले का एक ऐसा मोड़ आया जब मैंने और अधुना ने तलाक पर खुलकर बात की.
दूसरी बार मां बनीं 'ग्ली' एक्ट्रेस ली मिशेल, पति जैंडी रीच संग किया दूसरे बच्चे का स्वागत; फैंस दे रहे ढेरों बधाई!
एक्टर ने कहा कि फिर हम दोनों ने बच्चों को ये बताया कि हम दोनों उनकी वजह से अलग नहीं हो रहे. ना ही उन्होंने ऐसा कुछ किया है जिसकी वजह से दोनों अलग हुए हैं. इससे बच्चों का कुछ भी लेना देना नहीं है.
क्या 59 की उम्र में तीसरी शादी की प्लानिंग कर रहे आमिर खान? बोले- ‘साथी की जरूरत है और इतने रिश्ते हैं...’
बच्चों के लिए आज भी होता है पछतावा
फरहान ने कहा कि ये दो बड़े लोगों की आपसी बात थी. एक दोस्त के तौर पर हमने ये फैसला किया था. हम ये करना चाहते हैं और यही हम सबके लिए अच्छा होगा. लेकिन मेरे अंदर से एक आवाज आती है कि क्या मेरे बच्चों के साथ ऐसा होना चाहिए था.ये एक ऐसी फीलिंग है जिसके साथ मुझे जीना होगा. मेरे साथ बचपन में ऐसा ही हुआ है. इसी वजह से अब मुझे ऐसा फील होता है. आपको बता दें, फरहान अख्तर और अधुना की दो बेटिया हैं. अधुना से तलाक लेने के कई साल बाद फरहान ने शिबानी दांडेकर से शादी की.