Most Awaited Movie: इन Top 5 फिल्मों का है इंतजार; जवान या सालार नहीं, यह फिल्म है नंबर 1
Jawan Release Date: प्रभास की सालार (Salaar) का टीजर और शाहरुख खान की जवान (Jawan) का ट्रेलर आ चुका है. फैन्स दोनों को लेकर क्रेजी हो रहे हैं. इसमें संदेह नहीं कि सितंबर में आ रही इस फिल्मों का खूब इंतजार है, लेकिन इस समय मोस्ट अवेडेट फिल्मों की लिस्ट में जो नाम है, वह चौंका देगा. जानिए...
Salaar Release Date: पूरे देश के थिएटरों की नजरें दर्शकों पर लगी हैं. इस साल पठान (Pathaan) के बाद अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं आई, जिससे थिएटरों का सूखा खत्म हो गया हो. आदिपुरुष (Adipurush) उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और 2023 के पहले छह महीने ज्यादातर निराशा पैदा करने वाले रहे. लेकिन बॉक्स ऑफिस को आने वाले दिनों से बहुत उम्मीद है. अगले तीन महीनों में कुछ बड़ी देसी-विदेशी फिल्में थिएटरों में आएंगी. इनमें एक्शन थ्रिलर से पारिवारिक ड्रामा तक शामिल हैं. इवेंट और मूवी टिकट बुक करने वाले पोर्टल बुकमाई शो की आने वाली फिल्मों के विंडो को देखें तो पता चलता है कि अगले तीन महीनों में ऐसी कौन सी टॉप 5 फिल्में हैं, जिनका दर्शक इंतजार कर रहे हैं.
हॉलीवुड है अव्वल
इस पोर्टल पर लोग अपने लाइक से बताते हैं कि उन्हें आने वाली किन फिल्मों में रुचि (Interested) है. ऐसे में अगले कुछ महीनों का डेटा आपको चकित करेगा कि टॉप 5 फिल्मों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान और प्रभास (Prabhas) की सालार शामिल तो हैं, लेकिन वे नंबर वन पर नहीं हैं. इन्हें मोस्ट-अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म ने पीछे छोड़ रखा है. यहां टॉप फाइव में दो फिल्में हॉलीवुड से, दो बॉलीवुड से और एक साउथ से है. रोचक बात यह कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जल्द ही रिलीज होने वाली निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) इस लिस्ट में नहीं है. एक नजर उन मोट-अवेटेड टॉप 5 फिल्मों पर जिनका आज की डेट में दर्शकों को इंतजार है.
5. गदर 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीष पटेल (Amisha Patel) की 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर की सीक्वल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभी तक 82 हजार 400 से ज्यादा लोग इसमें रुचि दिखा चुके हैं.
4. बार्बीः मार्गोट रॉबी और रयान रेनॉल्ड्स की यह फिल्म 21 जुलाई को आ रही है. इसका क्रेज है और 86 हजार छह सौ से ज्यादा लोग इसमें इंटरेस्टेड हैं.
3. जवानः शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. अभी तक एक लाख 15 हजार के करीब लोग इसके लिए थंप्स अप कर चुके हैं. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.
2. सालारः प्रभास के लिए यह फिल्म जरूरी है. 28 सितंबर को आने वाली फिल्म के टीजर को सौ फीसदी लाइक नहीं मिले, लेकिन लोगों की फिल्म में दिलचस्पी है. एक लाख 90 हजार से ज्यादा लोग इसे देखने के लिए सहमति दर्जा करा चुके हैं.
1. ओपेनहाइमरः क्रिस्टोफर नोलन की इस लार्जर दैन लाइफ फिल्म का पूरी दुनिया में इंतजार है. भारत में भी लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं. दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक की कहानी को देखने में अभी तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी.