Nysa Devgn Video: पैपराजी से गलत नाम सुनते ही चिढ़ गईं काजोल की बिटिया रानी, फिर खुलेआम लगा दी क्लास; बोलीं- मेरा नाम...
Kajol और अजय की बेटी को न्यासा कहकर आवाज लगाने लगे. अपना गलत नाम सुनकर निसा परेशान हो गईं. इसके बाद उन्होंने जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया.
Nysa Devgn Video Viral: काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की बिटिया रानी निसा देवगन बीते कई दिनों से अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. कुछ दिन पहले निसा अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोस्तों के साथ चिल करती नजर आई थीं. वहीं अब अपने दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ रेस्टोरेंट से बाहर जैसे ही निकलीं तो उन्हें चारों तरफ से पैपराजी ने घेर लिया. इसके बाद काजोल और अजय की बेटी को न्यासा कहकर आवाज लगाने लगे. अपना गलत नाम सुनकर निसा परेशान हो गईं. इसके बाद उन्होंने जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया.
क्रॉप टॉप में आईं नजर
निसा देवगन (Nysa Devgn) मुंबई के रेस्टोरेंट में कैजुअल लुक में दिखीं. निसा ने इस मौके पर व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस और ओपन हेयर किए हुए थे. इसके साथ ही लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया. वहीं उनका दोस्त ओरहान इस मौके पर ब्लैक और ग्रे कलर की टी-शर्ट पहने दिखा. निसा रेस्टोरेंट से बाहर निकलते ही कार में बैठने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. इसके बाद जो हुआ उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
चिढ़कर कर बोलीं- मेरी नाम निसा है
निसा Nysa Devgn जैसे ही कार की तरफ आगे बढ़ी तो पैपराजी उनके पोज देने के लिए कहने लगे. निसा रुकी नहीं और आगे बढ़ने लगीं. तभी पैपराजी जोर-जोर से निसा का नाम चिल्लाने लगे. निसा परेशान हो जाती हैं और कार में बैठते वक्त कहती हैं- 'मेरा नाम निसा है.' इसके बाद मुस्कुराते हुए कार में बैठ जाती हैं. निसा के ये कहते ही पैपराजी उनका सही नाम निसा पुकारने लगते हैं. निसा कार में बैठकर थोड़ा सा शर्माती हैं और मुस्कुराते हुए नजर आती हैं. आपको बता दें, काजोल ने हाल में ही में बेटी निसा की तारीफ करते हुए नजर आई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|