Nysa Devgn Boyfriend: बॉयफ्रेंड संग देर रात को पार्टी करती नजर आईं काजोल-अजय देवगन की लाडली, एक और `स्टारकिड कपल` आया नजर!
Kajol Ajay Devgn की बेटी, निसा देवगन काफी लाइमलाइट में रहती हैं और वजह उनके बोल्ड कपड़े और उनकी लेट नाइट पार्टियां हैं. काजोल की लाडली की नई फोटोज वायरल हुई हैं जिनमें ये स्टारकिड अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई हैं! आप भी देखें इन फोटोज को...
Nysa Devgn Latest Photos: काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर सेलिब्रिटीज हैं और आजकल ये अपनी फिल्मों और काम के साथ-साथ अपनी बेटी की वजह से भी फेमस हो रहे हैं! काजोल-अजय देवगन की लाडली निसा देवगन (Nysa Devgn) आए दिन मुंबई में या फिर देश के किसी दूसरे कोने में पार्टी करती हुई नजर आती हैं! निसा देवगन की नई फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें ये स्टारकिड बोल्ड ड्रेस में देर रात को पार्टी करती दिखाई दे रही हैं. निसा इन फोटोज में अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी कर रही हैं और उनके साथ-साथ एक और रुमर्ड 'स्टारकिड कपल' पार्टी कर रहा था. आइए इन फोटोज पर नजर डालते हैं...
बॉयफ्रेंड संग देर रात को पार्टी करती नजर आईं Nysa!
निसा देवगन (Nysa Devgn) की नई फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें ये स्टारकिड गुलाबी रंग की ड्रेस में पार्टी कर रही हैं. इस पार्टी में कई सारे स्टारकिड्स और निसा के फ्रेंड्स शामिल थे जिनमें निसा का रुमर्ड बॉयफ्रेंड भी मौजूद था. अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से निसा का बॉयफ्रेंड कौन है, तो बता दें कि हम यहां 'ऑरी' (Orry) यानी ऑरहान अवतरमानी (Orhan Awatramani) की बात कर रहे हैं. ऑरी को ही निसा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है.
पार्टी में एक और 'स्टारकिड कपल' आया नजर!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, निसा और ऑरी (Nysa Devgn Orry) के साथ-साथ और भी कई सारे लोग थे, जो उनके साथ पार्टी कर रहे थे. इस ग्रुप में एक और 'रुमर्ड स्टारकिड कपल' भी नजर आया. हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari) की, जो सबके साथ एन्जॉय करते दिखाई दे रहे थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे