अजय देवगन के 50वें बर्थडे पर काजोल ने कही दिल की बात, `अब ज्यादा हैंडसम लगते हो`
काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर अजय और अपनी एक तस्वीर साझा की.
नई दिल्ली : बॉलीवुड अजय देवगन आज 50 साल के हो गए, जिसपर उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने उनके लिए एक प्यार भर संदेश लिखा और कहा कि वह अब 'ज्यादा हैंडसम' लगते हैं. काजोल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अजय और अपनी एक तस्वीर साझा की. काजोल ने उन्हें 'अत्यधिक गंभीर पति' करार दिया.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय की फोटो शेयर करते हुए कहा कि मेरे डैशिंग नेकदिल और अत्यधिक गंभीर पति को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. मैं भी बहुत ही गंभीर अंदाज में आपको जन्मदिन और आने वाले साल की शुभकामनाएं दे रही हूं. और मुझे वास्तव में लगता है कि 50 साल की उम्र में आप और भी कमाल के हो गए हो.
Video : बर्थडे पर अजय देवगन ने फैंस को दिया गिफ्ट, रिलीज हुआ 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर
दोनों ने 1999 में शादी की थी और दंपति के दो बच्चे न्यासा और युग हैं.