नई दिल्ली : बॉलीवुड अजय देवगन आज 50 साल के हो गए, जिसपर उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने उनके लिए एक प्यार भर संदेश लिखा और कहा कि वह अब 'ज्यादा हैंडसम' लगते हैं. काजोल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अजय और अपनी एक तस्वीर साझा की.  काजोल ने उन्हें 'अत्यधिक गंभीर पति' करार दिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय की फोटो शेयर करते हुए कहा कि मेरे डैशिंग नेकदिल और अत्यधिक गंभीर पति को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. मैं भी बहुत ही गंभीर अंदाज में आपको जन्मदिन और आने वाले साल की शुभकामनाएं दे रही हूं. और मुझे वास्तव में लगता है कि 50 साल की उम्र में आप और भी कमाल के हो गए हो. 


Video : बर्थडे पर अजय देवगन ने फैंस को दिया गिफ्ट, रिलीज हुआ 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर



दोनों ने 1999 में शादी की थी और दंपति के दो बच्चे न्यासा और युग हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें