Kalki 2898 AD: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में 'कल्कि 2898 AD'(Kalki 2898 AD) का नाम भी शामिल है. कहानी से लेकर किरदारों तक, इस मूवी में आपको सब कुछ बहुत खास देखने के लिए मिलने वाला है. कुछ देर पहले मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर प्रभास (Prabhas) के किरदार के बारे में बता दिया है. साथ ही पोस्टर में उनका अंदाज भी बहुत कमाल का दिख रहा है. आइए जानते हैं 'कल्कि 2898 AD' फिल्म का नया अपडेट.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kalki 2898 AD में क्या होगा प्रभास का नाम? 


सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए टीम 'कल्कि 2898 AD' ने कुछ देर पहले एक नया पोस्टर साझा किया है. प्रभास की 'भैरव' के रूप वाली फोटो शेयर की गई है और बताया है कि फिल्म में अभिनेता का नाम भैरव होगा. अगर पोस्टर में उनके अंदाज की बात करें तो वो भी बहुत दिलचस्प नजर आ रहा है. आउटफिट से लेकर लुक तक, सब कुछ हटकर दिख रहा है. 



बड़े बजट में बनी है फिल्म


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये का बजट लगाया गया है. बजट से ही आप फिल्म पर की गई मेहनत का अंदाजा लगा सकते हैं. फैंस भी कमाल के कलाकारों की एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं.