नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर लगे संगीन आरोपों को हर कोई अपने चश्मे से देखने की कोशिश कर रहा है. राज पर पोर्न फिल्में बनाने और एक खास एप्लिकेशन के जरिए उन्हें रिलीज करने जैसे आरोप लगे हैं जिसके बाद तमाम सेलेब्रिटीज ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इंडस्ट्री के सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमाल राशिद खान का विवादित ट्वीट
अपने विवादित बयानों के चलते कई बार लताड़े जा चुके कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने एक ट्वीट में कहा है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न इंडस्ट्री के किंग बनना चाहते थे. इतना ही नहीं कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राज दुनिया भर में पोर्न फिल्मों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करना चाहते थे. उन्होंने मुंबई पुलिस के हवाले से ये बातें अपने ट्विटर हैंडल पर लिखीं.



कमाल राशिद खान ने कही ये बातें
KRK ने लिखा, 'मुंबई पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न इंडस्ट्री के इकलौते बादशाह बनने की प्लानिंग कर रहे थे. वह दुनिया भर में पोर्न की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहे थे. वाह! क्या प्लान है! कुंद्रा भईया की जय हो! शिल्पा भाभी की जय हो!' हालांकि कुछ ही देर के बाद राज ने अपना ये ट्वीट रिमूव कर दिया लेकिन तब तक उनका ये ट्वीट हर जगह वायरल हो चुका था.



शूटिंग पर नहीं जा रहीं शिल्पा
बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से पूरा कुंद्रा परिवार बहुत ज्यादा तनाव में है. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) जो कि एक डांस रियलिटी शो को जज करती हैं वो राज की गिरफ्तारी के बाद से शूटिंग के लिए नहीं पहुंची हैं. उनकी जगह मेकर्स ने करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को सेट पर बुलाया है और परिवार में हालात सामान्य नहीं होने तक माना जा रहा है कि शिल्पा ही शो संभालेंगी.