234वीं फिल्म `ठग लाइफ` की रिलीज डेट से कमल हासन ने उठाया पर्दा, दिखेगा फुल एक्शन
कमल हासन ने अपने जन्मदिन पर `ठग लाइफ` की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. ये उनके करियर की 234वीं फिल्म है जिसे मणिरत्नम बना रहे हैं. इससे पहले भी वह डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं. चलिए बताते हैं फिल्म की डिटेल.
सुपरस्टार कमल हासन ने 70वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. वह जल्द ही मणिरत्नम के डायरेक्शन में आ रही फिल्म ठग लाइफ में नजर आएंगे. इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए पोस्टर शेयर किया है.
'ठग लाइफ' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. यह फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी. आगामी फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया. लाल रंग के पोस्टर में कमल लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सिलम्बरासन को भी देखा जा सकता है.
कमल हासन की फिल्म की डिटेल
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हर भूमिका एक विकास है, हर फिल्म एक यात्रा है. मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को रिलीज होगी.'' ये कमल हासन की 234वीं फिल्म है. इसमें वह रंगराया शक्तिवेल नायकर की दमदार भूमिका निभा रहे हैं. शानदार फाइट सीक्वेंस के साथ उनका किरदार इसमें बेहद ही सख्त दिखाया गया है, जो फिल्म में अंडरवर्ल्ड की एक झलक देता है. इसमें कमल के साथ सिलम्बरासन टीआर और त्रिशा भी हैं.
ठग लाइफ की रिलीज डेट
मणिरत्नम और कमल हासन इससे पहले "नायकन" और "पोन्नियिन सेलवन" में साथ काम कर चुके हैं. कमल हासन, मणिरत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा निर्मित "ठग लाइफ" में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अभिरामी और नासिर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 5 जून, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कमल हासन अवॉर्ड्स
भारतीय सिनेमा के सम्मानित अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले कमल हासन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार नंदी पुरस्कार,और एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पिछली बार वह “इंडियन 2” में नजर आए थे.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.