कंगना रनौत ने एक बार फिर बदसलूकी की घटना पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्विटर पर उन लोगों को आड़े हाथ लिया है जो थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान कुलविंदर कौर का समर्थन कर रहे हैं. कंगना रनौत ने एक लंबे पोस्ट में ऐसे लोगों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गलत का साथ देने वाला भी गलत होता है. लोगों को जलन की भावना कम रखनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालूम हो, बीते गुरुवार कंगना रनौत के साथ एक घटना हुई. वह लोकसभा चुनाव 2024 में जीतने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली मीटिंग के लिए रवाना हो रही थी. तभी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा. इस मामले में कुछ कंगना रनौत के सपोर्ट में आए तो कुछ महिला जवान के.


कंगना रनौत ने CISF जवान का सपोर्ट करने वालों को क्या कहा
कंगना ने ट्वीट किया, 'जितने भी हत्यारे, रेपिस्ट और क्रिमिनल्स होते हैं, उनके अपराध करने के पीछे एक कारण होता है. उन्हें सजा मिलती है और वह जेल जाते हैं. अगर आप ऐसे अपराधियों का साथ देते हैं और इमोशंस दिखाते हैं तो आप भी गलत कर रहे हैं और देश के कानून को अपने हाथ में लेते हैं..'



बिना नाम लिए कंगना ने लिया आड़े हाथ
आगे वह कहती हैं, 'याद रखिए अगर आप किसी का हमला करने को जायज ठहरा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप बलात्कार और कत्ल को भी सही ठहरा रहे हैं. मैं तो कहूंगी कि आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्ति को गहराई से देखना चाहिए. मेरी मानिए आपको योग और ध्यान लगाने जैसी चीजों पर ध्यान देना चाहिए. वरना आपकी जिंदगी एक कड़वा और बोझिल एक्सपीरियंस बन जाएगा. इतनी जलन और नफरत लेकर मत जीए. खुद को आजाद करिए.'


कंगना को थप्पड़ मारना गलत तो गरीब की बेटी को मारना सही कैसे? एक्टर ने दिखाया चंडीगढ़ एयरपोर्ट का दूसरा शॉकिंग वीडियो


किसने किया था कंगना पर अटैक करने वाली CISF का सपोर्ट
मालूम हो, कंगना रनौत के सपोर्ट में जहां एक ओर रवीना टंडन, विवेक अग्निहोत्री, शेखर सुमन, अनुपम खेर से लेकर उर्फी जावेद आए तो वहीं विशाल ददलानी जैसे सिंगर ने सीआईएसएफ महिला जवान को सपोर्ट किया था. वहीं सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर नकुल मेहता ने भी कुलविंदर से जुड़ा पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, 'कुलविंदर की बायोपिक में लीड रोल कौन निभाएगा.'