Kangana Ranaut Mandi Seat: लोकसभा चुनाव के रुझानों ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की राजनीति में किस्मत खोल दी है. इलेक्शन कमीशन की साइट में आ रहे रुझानों को देखते हुए खबर लिखे जाने तक कंगना रनौत फिलहाल 70,784 वोटों से आगे हैं. जबकि कांग्रेस के सीट से खड़े विक्रमादित्य सिंह इतने ही वोट से पीछे हैं. इस हार-जीत के बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने ऐसा कैप्शन लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने विक्रमादित्य पर तीखा बयान भी दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीखा बयान
कंगना रनौत ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा- 'ऐसी ओछी बातें करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. जिस तरह से आज भारतीय जनता पार्टी को मंडी से लीड मिली है. जहां तक मेरे मुंबई जाने का सवाल है ये मेरी जन्मभूमि है. यहां मैं लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी. जो मोदी जी का सपना है सबका साथ सबका विकास उसमें उनकी सेना बनकर काम करूंगी. तो मैं कहीं नहीं जा रही हूं. हो सकता है किसी और को अपने बस्ते पैक करने पड़े.'


कंगना को मिला मां का आशीर्वाद
कंगना रनौत जीत की तरफ आगे बढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस बीच इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट किया है जिसमें उनकी मां उन्हें दही चीनी खिलाती दिख रही हैं. इस प्यारी सी फोटो को शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा- 'मां का आशीर्वाद.' कंगना की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.



मंडी से बीजेपी के टिकट से कंगना रनौत हैं आगे, क्या जीतने पर छोड़ देंगी बॉलीवुड?


किससे है मुकाबला?
मंडी में कंगना रनौत का एक कैंडिडेट से कड़ा मुकाबला है. वो कैंडिडेट हैं कांग्रेस सीट से खड़े विक्रमादित्य सिंह. खबर लिखे जाने तक इलेक्शन कमीशन की साइट के मुताबिक विक्रमादित्य को अभी तक रुझानों में 423789 वो मिले हैं और वो एक्ट्रेस से काफी पीछे हैं. 


चुनाव प्रचार में दिखाया था अलग कलेवर
कंगना रनौत जब से इस सीट से चुनाव मैदान में उतरीं तब से वो लगातार मंडी की जनता के बीच घूम-घूमकर प्रचार में जुटी हुई हैं. एक्ट्रेस कभी हिमाचली टोपी लगाए दिखीं, कभी हिमाचली लिबास में तो कभी लोगों के साथ चाय पर चर्चा भी की. 


 




अमेठी में 54 हजार वोटों से पीछे स्मृति ईरानी, जीत-हार की जंग के बीच वायरल हुईं मॉडलिंग की तस्वीरें


मुखर हैं कंगना
कंगना रनौत ना केवल बॉलीवुड में बल्कि जब से राजनीति में उतरी हैं. वहां पर भी मुखर नेता के तौर पर जनता से रूबरू हुईं. चुनाव प्रचार के दौरान एक्ट्रेस ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों 'इमरजेंसी' फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं.