Lok Sabha Chunav चुनाव नतीजों से पहले रुझान में कंगना रनौत बीजेपी की मंडी सीट पर अपनी शानदारी जीत हासिल कर चुकी हैं. इसी बीच कंगना रनौत का पुराना बयान लोगों का एक बार फिर से ध्यान खींच रहा है. इस बयान में कंगना ने इशारों-इशारों में कहा था कि वो अगर जीतती है तो एक ही काम करेंगी.
Trending Photos
Kangana Ranaut Mandi BJP Candidate Leading: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर आज पूरे बॉलीवुड की नजरें टिकी हुई थी. एक्ट्रेस पहली बार चुनाव मैदान में बीजेपी के टिकट से मंडी सीट से उतरी हैं. जहां उन्होंने अपने नाम एक शानदार और यादगार जीत हासिल की है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कंगना रनौत मंडी सीट से चुनाव जीतने के बाद क्या वो सट में बॉलीवुड छोड़ देंगी. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में इस बात का हिंट दिया था.
एक ही काम करना चाहतीं
चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना पूरा दम खम दिखाया. यहां तक अलग-अलग वेषभूषा और कलेवर में मंडी की जनता से रूबरू हुईं. इसी दौरान चुनाव प्रचार में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो एक ही काम करना चाहती हैं.
क्या छोड़ देगी बॉलीवुड?
कंगना रनौत ने कहा था- 'मैं बॉलीवुड में पक जाती हूं. मैं रोल भी करती हूं और निर्देशन भी करती हूं. अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है. लोग मुझसे जुड़ते हैं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी. आइडियली मैं एक काम ही करना चाहती हूं. अगर मैं मंडी से जीत जाती हूं तो मैं राजनीति ही करूंगीं.'
बिटिया के आने पर खुशी से झूम उठे वरुण धवन, बेटी के लिए लिखा दिल छू देने वाला ये पोस्ट
बॉलीवुड को दिए 18 साल
कंगना रनौत के इस जबाव से लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि अगर वो राजनीति में अपनी पहली पारी जीतती हैं तो बॉलीवुड छोड़ सकती हैं. कंगना रनौत ने सिनेमाजगत में 'गैंगस्टर' फिल्म से साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें इंडस्ट्री में 18 साल हो गए हैं. इन बीते सालों में कंगना ने 42 फिल्में की हैं और करोड़ों कमाए. कुछ बेहतरीन फिल्मों में 'तनु वेड्स मनु', 'मणिकर्णिका' और 'क्वीन' शामिल हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपनी बयानबाजी के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसे में लोग कंगना पर नजर गड़ाए हुए हैं और नतीजों का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.