Kangana Ranaut on Sheikh Hasina: बांग्लादेश की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो दिल दहला रही हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में सेफ हाउस में हैं. शेख हसीना और पूरे बांग्लादेश में जो भी हो रहा है उस पर हर एक की नजरें टिकी हुई हैं. इस पर सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है. कंगना ने बांग्लादेश में घटित घटना को लोगों की सुरक्षा से जोड़ते हुए धार्मिक एंगल दिया है. उन्होंने कहा है कि जो मुस्लिम देश में रहता है वो सुरक्षित नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने किया रिएक्ट
बीजेपी की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. अब नई नवेली सांसद ने बांग्लादेश मुद्दे पर अपनी राय रखी. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया- 'भारत हमासे आसपास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं.'


 



 


हिंदू राष्ट्र क्यों?
कंगना ने आगे लिखा- 'लेकिन भारत में रहने वाले लोग अक्सर सवाल पूछते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? अब ये साफ है कि क्यों!! मुस्लिम देशो में कोई सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं. जय श्री राम.'


52 की उम्र में हैं कुंवारी, शादीशुदा मर्द पर आया दिल...10 साल बाद किया ब्रेकअप; अब जी रहीं अकेले जिंदगी


 



सोनम कपूर का भी पोस्ट वायरल
कंगना रनौत के अलावा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी बांग्लादेश में हुए बवाल पर रिएक्ट किया है. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'ये भयानक है.आइए हम सब बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करें.'