नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर अपने ट्वीट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस बार ये ट्वीट किसी की क्लास लगाने के लिए नहीं बल्कि साल 2024 में होने वाले आम चुनाव पर आधारित है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसके कारण पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के चाहने वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे.


कंगना को है इस बात पर विश्वास 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो कंगना 2024 में वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए पहले से ही जोर देती नजर आ रही हैं. 2014 में यह हुआ कि नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने और उनकी जीत की कई लोगों ने सराहना की. 2019 में, उन्होंने एक बार फिर आम चुनावों में जीत दर्ज की और भारत के पीएम बने रहे. अब, कंगना का मानना ​​है कि वह 2024 के चुनावों में जीत दर्ज करके लगातार तीसरी बार गद्दी संभालेंगे.


जानिए क्या बोलीं कंगना 


अपने ट्विटर हैंडल पर इस मुद्दे को लेते हुए , भारत की जीडीपी में वृद्धि का सुझाव देते हुए एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 में भी पीएम बनेंगे. देखिए ये ट्वीट...




पाकिस्तान पर भी ली थी चुटकी


बुधवार सुबह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भारत द्वारा पाकिस्तान के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) दिए जाने को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया है. 


इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन देने पर दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़कर आएगी हंसी


जानिए क्या लिखा ट्वीट में 


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान को 45 मिलियन कोरोना वायरस वैक्सीन खुराक देगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी..... आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है ... हा हा हा जबरदस्त ...' 



काम के मोर्चे पर फिलहाल कंगना अपनी फिल्म 'तेजस' की तैयारी कर रही हैं. वह इस में तेजस गिल नाम की एक महिला सैनिक की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा वह जल्द ही 'थलाइवी' और 'धाकड़' में भी नजर आने वाली हैं. 


VIDEO-


इसे भी पढ़ें: Aamna Sharif ने मालदीव में यूं मनाया वेकेशन, PHOTOS देख हो जाएंगे लट्टू


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें