ट्विटर सस्पेंड होने के बाद Kangana Ranaut ने Twitter CEO को दी धमकी, कहा- कर दूंगी जीना दुश्वार
ट्विटर सस्पेंशन की खबरों की बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को गुस्सा आ गया है. उन्होंने जैक डोर्सी (Jack Dorsey) को धमकी दे डाली है. कंगना ने कहा, `मैं तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.`
नई दिल्ली: 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं. दिन भर के हर बड़े घटनाक्रम पर बिना अपनी राय रखे कंगना नहीं रह पाती हैं. इसी बेबाक अंदाज कि वजह से वे अक्सर ट्रोल भी होती रहती हैं. इसके बाद भी वे अपनी राय रखने से नहीं चूकतीं. इन दिनों ट्विटर अपनी पॉलिसी को लेकर काफी सख्त है. हाल ही में ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड किया है. बुधवार को ट्विटर ने कंगना रनौत के अकाउंट पर भी कुछ पाबंदियां लगा दीं. इसके बाद कंगना का अब गुस्सा फूट गया है.
ट्विटर सीईओ पर भड़की कंगना
कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर ट्विटर सीईओ जैक डोर्से को लपेटे में लिया है. कंगना ने लिखा, 'लिबरल लोग अपने चाचा जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के सामने जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी गईं. वे मुझे धमकियां भी दे रहे हैं. मेरा अकाउंट, मेरी वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है, लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के माध्यम से वापसी करेगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.'
कंगना बन गई हैं शेरनी
दूसरे ट्वीट में कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'एंटी नेशनल लोग #SuspendKanganaRanaut कंगना रनौत ट्रेंड करा रहे हैं. इन लोगों ने जब रंगोली का अकाउंट सस्पेंड किया था तब मैं आकर मैं ट्विटर पर आकर इनकी जिंदगी और दुश्वार कर दी. अगर अब इन लोगों ने मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया और वर्चुअल दुनिया से निकाल दिया तो मैं असल जिंदगी में कंगना रनौत का असल रूप दिखाऊंगी. सभी की मां बन कर दिखाऊंगी. #babbarsherni'
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी नई फिल्मों का ऐलान कर दिया है. फिल्म का नाम मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika) है. इसके साथ ही कंगना की दो फिल्में रिलीज होने के लिए लगभग तैयार हैं. इनमें 'तेजस' (Tejas), 'धाकड़' (Dhaakad) और 'थलाइवी' (Thalaivi) शामिल हैं. धाकड़ में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे.
कंगना पर एक लेखक ने लगाया है आरोप
वैसे कंगना (Kangana Ranaut) की नई आने वाली फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika) को लेकर भी बवाल हो रहा है. एक लेखक ने फिल्म के मेकर्स और कंगना पर अपनी किताब की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है. किताब का नाम 'दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' है.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood के नाम पर शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा, लोगों का दिल जीत रहा ये शख्स