Sonu Sood के नाम पर शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा, लोगों का दिल जीत रहा ये शख्स
Advertisement
trendingNow1831307

Sonu Sood के नाम पर शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा, लोगों का दिल जीत रहा ये शख्स

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हूं. शिवा को धन्यवाद. मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें.'

फाइल फोटो.

हैदराबाद: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों की मदद कर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने खूब सुर्खियां बटोरीं.  लोगों ने भी उनके काम की जमकर सराहना की. यहां तक कि कइयों ने उनसे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की मदद भी की. ऐसे ही एक नेकदिल व्यक्ति ने सोनू सूद से प्रेरित होकर ‘सोनू सूद एम्बुलेंस सेवा’ की शुरुआत की है. शख्स का नाम शिवा है और वह एक तैराक हैं.

लोगों को नया 'जीवन' देते हैं शिवा

शिवा के अनुसार उन्होंने हुसैन सागर झील में डूब कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले सौ से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई है. उनके इस निस्वार्थ कार्य को देखते हुए लोगों ने उन्हें दान देना शुरू कर दिया. शिवा ने एक एम्बुलेंस खरीदी है और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है.

ये भी पढ़ें- अब टेलर बने Sonu Sood, लिखा- "पैंट की जगह निकर बन गई तो..." देखिए VIDEO

शिवा ने दान का राशि से खरीदी एंबुलेंस 

शिवा ने कहा, 'लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को दान दिया. लेकिन मैंने उस राशि का इस्तेमाल एम्बुलेंस खरीदने के लिए किया. सोनू सूद के अच्छे काम से प्रेरित होकर मैंने एम्बुलेंस का नामकरण उनके नाम पर किया.' 

fallback

सोनू सूद ने किया एंबुलेंस का उद्घाटन

गौर करने वाली बात यह है कि इस एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन खुद सोनू सूद ने किया और शिवा के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हूं. शिवा को धन्यवाद. मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें.'

Trending news