नई दिल्ली: 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही है. फिल्म के सेट से कंगना का लुक लीक हो गया है और शूटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में कंगना सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए एकदम योद्धा की तरह दिख रही हैं. 'द तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं कंगना के लिए यह फिल्म बेहद खास है और वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. कंगना ने इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को अपने लिए चुनौतीपूर्ण बताया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लीक हुई इन तस्वीरो में कंगना सफेद पोशाक और गोल्डन कलर की पगड़ी में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में युद्ध के सीन्स को काफी शानदार तरीके से फिल्माने की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान कंगना को काफी चोटें भी लगी हैं. 



कंगना ने एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब आप रानी लक्ष्मीबाई की बात करते हैं, तो ये समझना बहुत जरूरी है कि वह अद्भुत महिला थीं. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही कई युद्ध लड़े थे. वह किलिंग मशीन थीं. ऐसे में उनके किरदार में सिर्फ कपड़े पहनकर, मेकअप करके, हेयरस्टाइल लेकर या गहने पहनकर ढलने की बात करना बेवकूफी है. उनके किरदार में ढलने के लिए थोड़ी चोट खानी पड़े या खून बहाना पड़े, तो भी कम है.' 



 



 



 



बता दें कि  हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना को काफी चोटें आई थीं और जब तलवारबाजी का सीन फिल्माया जा रहा था, तब तलवार कंगना के माथे पर लगी थी, जिससे वो घायल हो गई थीं. जिसके बाद उनको ICCU में एडमिट कराया गया था और उनके सिर पर 15 टांके लगाए गए थे.