नई दिल्लीः बीते रविवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wazid Khan) की पत्नी कमालरुख खान (Kamalrukh Khan) के समर्थन में ट्वीट किया था, जो अब वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धर्म-परिवर्तन के लिए कर रहे मजबूर 
कमालरुख ने हाल में अपनी इंटर-कास्ट शादी को लेकर अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं. वह दावा कर रही हैं कि धर्म-परिवर्तन के लिए मजबूर करने के लिए ससुराल वालों ने उसे तलाक तक की धमकी दी थी.


 



प्रधानमंत्री से किया सवाल
दिवंगत म्यूजिक कंपोजर की पत्नी का पक्ष लेते हुए कंगना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से देश में पारसी जैसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल किया.
कंगना ने लिखा था, ‘वह मेरे दोस्त की विधवा पत्नी है. वह पारसी महिला है, जिसे उसके ससुराल वाले धर्म-परिवर्तन के लिए दवाब बना रहे हैं. मैं @पीएमओइंडिया से पूछना चाहती हूं कि जो समुदाय सहानुभूति पाने का नाटक नहीं करता, हम उसकी सुरक्षा कैसे कर रहे हैं? देश में पारसी लोगों की संख्या तेजी से कम हो रही है...’


 



बता दें कि इस साल 1 जून को वाजिद खान (Wazid Khan) का देहांत हुआ था. वाजिद की मृत्यु के लगभग 6 महीने बाद उनकी पत्नी कमालरुख ने सोशल मीडिया पर इंटर-कास्ट शादी को लेकर अपना कटु अनुभव बयां किया है.


मनोरंजन की और खबरें पढ़ें


VIDEO