Karan Johar Instagram Post​: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान के फैंस भी सोशल मीडिया पर उनको बधाई संदेश भेज रहे हैं. इसी खास मौके पर इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) भी सलमान को बर्थडे विश करते हुए एक बड़ा गिफ्ट दिया है. हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सलमान खान की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान ने करण जौहर के साथ 25 साल पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) में काम किया था. हालांकि, फिल्म में सलमान का कैमियो रोल था, लेकिन सलमान ने अपने कुछ पलों के किरदार से फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं, अब 25 साल बाद एक बार फिर दोनों की जोड़ी साथ काम करने वाली है, जिसको लेकर करण जौहर ने यह पोस्ट शेयर किया है. 



जब करण को मिला था सलमान को स्क्रिप्ट सुनाने का मौका


पोस्ट में करण लिखते हैं, '25 साल पहले मैं एक पार्टी में खोया हुआ और कंफ्यूज था. एक बड़ा फिल्म स्टार मेरे पास आया और मुझसे पूछा कि मैं एक कोने में क्यों खड़ा हूं'? 


उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने उसे बताया कि मैं एक किरदार के लिए कई स्टार्स के पास गया था, लेकिन सभी ने प्यार से उसको रिजेक्ट कर दिया. सुपरस्टार की बहन मेरे करीब है इसलिए उन्होंने कहा कि उसके आपकी स्क्रिप्ट के बारे में कई बार बात की और यह कि मुझे अगले दिन उनसे मिलकर फिल्म सुनानी चाहिए. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी कोई ऑपरच्यूनिटी भी मिलेगी'. उन्होंने आगे लिखा, 'फिल्म की आधी स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी. मैं हैरान हो गया. मैंने कहा आप सेकंड हाफ में हैं. आपने ये नहीं सुना'? 



25 साल बाद जल्द एक और प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर 


करण आगे लिखते हैं, 'यह बात सुनने के बाद सलमान ने कहा कि मैं तुम्हारे पिता का सम्मान करता हूं और अगर मैंने यह फिल्म नहीं की तो मेरी बहन मुझे मार डालेगी और इस तरह से सलमान खान की 'कुछ कुछ होता है' में एंट्री हुई'. इसके साथ ही करण जौहर ने यह भी कंफर्म किया कि वो आने वाले समय में सलमान खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. करण ने आगे लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सलमान! आपके लिए हमेशा इतना प्यार और सम्मान... साथ ही 25 साल बाद हमारे पास फिर से बताने के लिए एक कहानी होगी'.