बॉलीवुड की अजब केमिस्ट्री, डायपर पहनने की उम्र में तैमूर का तय हुआ रिश्ता
तैमूर और करण जौहर के ट्विंस के अलावा सोहा अली खान की बेटी इनाया, शाहिद और मीरा की बेटी मीशा कपूर, शाहरुख खान का बेटा अबराम भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.
नई दिल्ली: करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर और करण जौहर के बच्चे यश और रूही, तीनों अच्छे दोस्त हैं. यह तीनों ही बच्चे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं और तीनों के ही फैनपेज भी बने हुए हैं. यह बच्चे भले ही अभी तक बोलना भी नहीं सीखे हैं, लेकिन अभी से ही इन बच्चों को लेकर काफी खबरें सामने आती रही हैं. हाल ही में करण जौहर ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी बेटी रूही को करीना के बेटे तैमूर को भाई कहने से मना किया है.
करण जौहर इन दिनों एक रेडियो शो 'कॉलिंग करण' होस्ट कर रहे हैं. दरअसल करण इस शो में इस बात पर बात कर रहे थे कि कैसे हमारे समाज में बच्चों पर रिश्ते थोप दिए जाते हैं. दरअसल इस शो पर करण ने बताया कि कैसे रूरी ही नैनी (आया) अक्सर उसे कहती है कि वह तैमूर को 'भईया' कहे, जिसके करण सख्त खिलाफ हैं. इस पर करण ने नैनी से कहा, 'क्यों? 20 साल बाद अगर तैमूर और रूही साथ रहना चाहते हों तो. कुछ भी हो सकता है उनका अपना. हम अभी से क्यों दरार डाल रहे हैं उस रास्ते में?'
तैमूर और करण जौहर के ट्विंस के अलावा सोहा अली खान की बेटी इनाया, शाहिद और मीरा की बेटी मीशा कपूर, शाहरुख खान का बेटा अबराम भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. अक्सर यह बच्चे मीडिया के कैमरों की नजरों में कैद होते रहते हैं. वर्कफ्रंट पर बात करें तो करण जौहर जल्द ही 'तख्त' निर्देशित करने जा रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, भूमि पेडणेकर, जाह्नवी कपूर जैसे एक्टर नजर आएंगे. करण जौहर जल्द ही अपने शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन के साथ टीवी पर नजर आने वाले हैं.