करीना कपूर की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. तीन साल पहले लॉन्च हुई किताब की वजह से वह कानूनी पचड़ों में फंस गई हैं. दरअसल करीना कपूर ने दूसरे बेटे जेह के जन्म के समय एक किताब लॉन्च की थी. जिसके टाइटल को लेकर विवाद हुआ. ये मामला कोर्ट तक भी पहुंचा और अब अदालत ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना कपूर की किताब का नाम 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' है. इस बुक के नाम में 'बाइबल' शब्द के प्रयोग करने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. एक वकील ने एमपी हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी मामले में अब हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है.


करीना कपूर पर आरोप



याचिका में करीना कपूर खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बाइबल शब्द का इश्तेमाल कर ईसाई समाज की भावनाओं को आहत किया है. ऐसे में याचिकाकर्ता ने तो कोर्ट से मांग की थी कि इस किताब को बैन किया जाए.



जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथॉनी ने सैफ अली खान की बेगम करीना के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी. उन्होंने ईसाईओं की भावनाओं को आहत करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के इरादे से किताब का ऐसा नाम रखा जो कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.


Kareena Kapoor संग फोटोशूट देख Saif Ali Khan की Ex गर्लफ्रेंड हो गई थीं आगबबूला, कसकर लगाई थी डांट!



 


अब कब है इस मामले की सुनवाई
इस याचिका की सुनवाई करने के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल जज बेंच ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है. करीना के अलावा किताब को बेचने वाले सेलर्स को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. अब अगली सुनवाई 1 जुलाई को हो सकती है.