नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' (Pregnancy Bible) के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस किताब में उन्होंने न सिर्फ प्रेग्नेंसी के दौरान के अपने उन तमाम अनुभवों को साझा किया है जिनसे वो गुजरी हैं बल्कि उन तमाम तस्वीरों को भी साझा किया है जो अभी तक फैंस और बाकी दुनिया के लिए अनदेखी रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हो रही ये अनदेखी तस्वीर
अब धीरे-धीरे करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की जिंदगी के वो अनछुए किस्से और तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें उन्होंने किताब के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया है. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसे करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के एक फैन पेज द्वारा किया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में दावा किया गया है कि ये तस्वीर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के गृह प्रवेश के दौरान की है.


दूध उबाल रहीं करीना कपूर?
तस्वीर में नजर आ रही महिला करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जैसी ही लग रही है, हालांकि उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. पोस्ट में बताया गया है कि ये तस्वीर तब की है जब करीना की प्रेग्नेंसी का आठवां महीना चल रहा था. पोस्ट में बताया गया है कि ये तस्वीर किताब में प्रकाशित की गई है. फोटो में आप एक्ट्रेस को गैस पर दूध उबालते और चूल्हे के आसपास रखी पूजा सामग्री देख सकते हैं.



सैफ के साथ हुई थी लव मैरिज
हालांकि जी-न्यूज इस तस्वीर के सही होने की पुष्टि नहीं करता है लेकिन देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. फैंस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की इस तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ लव मैरिज हुई थी और वह शादी के बाद 2 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं.


VIDEO



इसे भी पढ़ें: सुनील शेट्टी के बेटे Ahan Shetty की गर्लफ्रेंड Tania Shroff की ब्यूटी है सुपरहॉट


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें