नई दिल्ली: सिने स्टार्स को अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए तो कई बार अलग-अलग लोकेशन्स पर तैयार होना होता है. जिसके लिए उन्हें अक्सर वैनिटी वैन भी दी जाती हैं. लेकिन किसी स्टार का, पब्लिक प्लेस पर बिना फिल्म शूट के अपने मेकअप मैन की टीम के साथ रेडी होना वाकई चौंकाने वाला पल है. कुछ ऐसा ही शॉकिंग काम किया है हमारी बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है जिसमें वह एयरपोर्ट पर पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं. जी हां! बीती रात बैंगलुरु एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फुल मेकअप किया और अपने भाई अरमान जैन की रोका सेरेमनी के लिए रेडी हुईं. देखिए यह वीडियो... 



अब एयरपोर्ट पर तैयारी होती करीना का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में उनके हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट नजर आ रहे हैं. वहीं करीना शीशा लेकर बैठी हैं और खुद को देख रही हैं.


बता दें कि शनिवार को करीना कपूर के कजिन और अभिनेता अरमान जैन की रोका सेरेमनी का आयोजन मुंबई में हुआ. इस दौरान कपूर खानदान के साथ कई बॉलीवुड सेलेब ने इस सेरेमनी में शिरकत की. करीना ने भी इस फैमिली इवेंट में टाइम पर पहुंचने के लिए ऐसा काम किया कि अब वह चर्चा में हैं. 



वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newws)' में नजर आएंगी. फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. 


ये वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें