Chinmayi Sripada: हाल ही में एक्स पर एक वेनम नाम के यूजर ने ब्लिंकिट के सीईओ की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बताया था कि नए साल पर पूरे भारत में कंडोम के 1.2 लाख पैकेट डिलीवर किए गए. जिसको लेकर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी अपना रिएक्शन देते हुए यूजर की आलोचना की.
Trending Photos
Chinmayi Sripada Slams X User: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन चुकी हैं जहां लोग किसी भी बात को बेबाकी के साथ रख सकते हैं. हालांकि, कई बार इसको लेकर उनको आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है. जैसे हाल ही में एक वेनम नाम के यूजर के साथ हुआ, जिसने 'वर्जिन लड़की' को लेकर कोई ट्वीट किया, जब वो वायरल हुआ तो उसका करारा जवाब एक जानी मानी सिंगर ने दिया और देखते ही देखते उनका पोस्ट भी वायरल हो गया.
दरअसल, 1 जनवरी को Venom नाम के एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट किया, जिसने सोशल मीडिया पर एक जंग से छेड़ दी. ये ट्वीट Blinkit के CEO की पोस्ट पर रिएक्शन था, जिसमें बताया गया था कि न्यू ईयर ईव पर पूरे भारत में 1.2 लाख पैकेट कंडोम डिलीवर किए गए. वेनम ने इसके जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस जनरेशन में शादी के लिए वर्जिन लड़की ढूंढने के लिए शुभकामनाएं'. उनकी इस बात को महिला विरोधी और पिछड़ा बताया गया.
जर ने लड़कियों की वर्जिनिटी पर किया कमेंट
वेनम ने लिखा था, 'Blinkit CEO ने पोस्ट किया कि कल रात 1.2 लाख कंडोम के पैकेट डिलीवर हुए. सिर्फ Blinkit के और सिर्फ एक रात के. दूसरे ई-कॉमर्स और बाजार की बिक्री 10 मिलियन तक होगी. इस जनरेशन में वर्जिन लड़की से शादी करना मुश्किल है'. इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई और कई लोगों ने इसे पुरानी सोच और हानिकारक बताया. इसी बीच सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेनम नाम के यूजर्स के इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तंज कसा.
भड़कीं सिंगर ने ऐसे दिया करार जवाब
उन्होंने कहा कि ऐसी सोच वाले पुरुषों को प्रीमैरिटल सेक्स बंद कर देना चाहिए. चिन्मयी ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'पुरुष महिलाओं के साथ सेक्स करते हैं और फिर वर्जिन चाहते हैं. पुरुषों को शादी से पहले महिलाओं के साथ सेक्स करना बंद करना चाहिए. अपने दोस्तों से कहें कि वे शादी तक सेक्स न करें, जब तक वे कंडोम बकरियों, कुत्तों और छिपकलियों के लिए नहीं खरीद रहे'. बता दें, चिन्मयी सिंगर होने के साथ-साथ महिला अधिकारों और सामाजिक मुद्दों की सपोर्टर भी हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.