Saif Kareena Fight: सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी को अब एक दशक से अधिक समय हो गया है और वे अभी भी एयर कंडीशनर के तापमान पर बहस करते हैं. जहां करीना कपूर को थोड़ा गर्म तापमान पसंद है. वहीं, सैफ अली खान को एसी का कम तापमान पसंद है. उनके बीच मतभेद इसलिए भी होते हैं, क्योंकि उनके बिजी वर्क शेड्यूल के कारण उनके पास साथ रहने के लिए बहुत कम समय बचता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में द वीक को दिए इंटरव्यू में शेयर किया, ''हम निश्चित रूप से एसी के तापमान पर लड़ते हैं, क्योंकि सैफ (Saif Ali Khan) 16 डिग्री सेल्सियस चाहते हैं क्योंकि उन्हें हर समय गर्मी महसूस होती है. और मैं ऐसे रहती हूं, 'सैफ'. फिर वह ऐसे हैं कि 'मुझे पता है कि एसी के तापमान के कारण लोगों का तलाक हो गया है.' तो वह एसी का तापामान 16 चाहते है और मैं 20 चाहती हूं. और फिर सै कहते हैं कि चलो 19 पर समझौता कर लें, जो बहुत बुरा नहीं है.''


हर दिन और जवां होती जा रहीं 43 साल की श्वेता तिवारी, मानो थम-सी गई है उम्र, लेटेस्ट तस्वीरें हैं सबूत


'शुक्र है कि मैंने बेबो से शादी कर ली है'
और, जब करीना की बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) आती हैं, तो वह इसे 25 डिग्री सेल्सियस में बदल देती हैं. इस पर करीना कपूर ने आगे कहा, ''और जब भी करिश्मा घर आती है, और हम डिनर कर रहे होते हैं, लोलो चालाकी से तापमान 25 कर देती है और फिर सैफ कहते हैं, 'भगवान! भगवान का शुक्र है कि मैंने बेबो से शादी कर ली है, क्योंकि कम से कम वह 19 पर सैटल हो गई है.''


'लापता लेडीज' में इस रोल के लिए टॉप 2 में थीं एक्ट्रेस, आमिर खान ने लिया था ऑडिशन, लेकिन...


वक्त को लेकर भी होती है सैफ-करीना के बीच तकरार
करीना और सैफ की तकरार की दूसरी बड़ी वजह है समय. करीना कपूर ने कहा, "मुझे लगता है कि ज्यादातर समय की लड़ाई समय को लेकर होती है, क्योंकि हमने एक-दूसरे को नहीं देख पाते हैं. हम पैसे या ऐसी किसी चीज को लेकर नहीं लड़ते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि हमें एक-दूसरे के साथ पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. फैक्ट यह है कि हम एक-दूसरे को नहीं देख रहे हैं. यह एकमात्र चीज है. और कभी-कभी, मैं उनसे सिर्फ इसलिए झगड़ती हूं क्योंकि वह तैमूर को थोड़ी देर तक जागने की इजाजत देते हैं और मैं उन्हें ब्लेम करने के लिए तैयार हो जाती हूं.''



2012 में हुई थी सैफ और करीना की शादी
उन्होंने एक अभिनेता से शादी करने की चुनौतियों के बारे में भी बताया. करीना कपूर ने कहा, ''वह सुबह 4.30 बजे आते हैं. वह सो जाते हैं और मैं काम के लिए निकल जाती हूं. फिर वह उठते हैं और शूट के लिए निकल जाते हैं. टाइम को बैलेंस करना मुश्किल है. हम कैलेंडर लेकर बैठ जाते हैं कि यह दिन वह समय तय कर लेंगे. जब घर में दो एक्टर होते हैं तो ऐसा ही होता है.'' बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. दोनों के दो बेटे- तैमूर और जेह हैं.