कार्तिक आर्यन ने ऐसे कहा 2024 को अलविदा, 2 नई प्रॉपर्टी के बने मालिक; मुंबई में खरीदी करोड़ों की संपत्ति
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा. उनकी फिल्म `भूल भुलैया 3` ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इसके अलावा, कार्तिक ने हाल ही में मुंबई में दो नई प्रॉपर्टी भी खरीदी हैं. जल्द ही वे करण जौहर की फिल्म में नजर आने वाले हैं.
Kartik Aaryan Buy Two New Properties: 13 साल पहले 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो अब तक 22 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुके हैं. कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 बहुत शानदार साबित हुआ. उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. 150 करोड़ के बजट में बनी अनीस बज्मी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 240 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
इसके अलावा, कार्तिक मुंबई में दो नई प्रॉपर्टीज भी खरीदी हैं. साल खत्म होते-होते वे करोड़ों की दो नई प्रॉपर्टीज के मालिक बन गए हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन अब रियल एस्टेट में हाथ आजमा रहे हैं. इसमें उनकी मदद वेट्रन प्रोड्यूसर आनंद पंडित कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से आनंद पंडित की टीम ने कार्तिक को अंधेरी में दो प्रॉपर्टीज दिखाईं. इनमें एक रेजिडेंशियल और एक कमर्शियल स्पेस शामिल है, जो करीब 2000 स्क्वायर फीट के एरिया में फैली हुई हैं.
करण जौहर की फिल्म में आएंगे नजर
हालांकि, अभी तक कार्तिक आर्यन और उनकी टीम की तरफ से इस पर ऑफिशियली रिएक्शन नहीं आया है. इसके अलावा कार्तिक ने हाल ही में करण जौहर के साथ एक नई फिल्म का ऐलान किया है. ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसका नाम 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी है'. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक ने 50 करोड़ रुपये फीस तय की है. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस करेंगे, जिसको लेकर कार्तिक के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
रियल एस्टेट में भी पहचान बना रहे कार्तिक
साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कार्तिक अब सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. उनका प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ रहा है. जुहू में उनके दो बड़े अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत 17 करोड़ से ज्यादा है. इनमें से एक अपार्टमेंट उन्होंने किराये पर दे रखा है. उनका ऑफिस वीरा देसाई में स्थित है. इसके अलावा वर्सोवा में भी उनका एक अपार्टमेंट है. दिलचस्प बात ये है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में कार्तिक वर्सोवा में ही पेइंग गेस्ट के तौर पर रहते थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.