नई दिल्ली: जवां दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) रोज डे पर उस वक्त शर्मा गए जब एक नन्हीं बच्ची गुलाब (Rose) लेकर उनके सामने आई. कार्तिक आर्यन एक स्टोर पर थे और इसी दौरान उन्हें बेहद प्यारा सा सरप्राइज मिला. कार्तिक आर्यन अपने काम में मशगूल थे कि तभी एक प्यारी सी बच्ची हाथ में गुलाब लिए आती है और कार्तिक के रोज डे (Rose Day) को और भी स्पेशल बना देती है. 


इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक (Kartik Aaryan) ने वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Kartik Aaryan Instagram Account) पर डाला है जिसमें एक बच्ची उन्हें गुलाब देती नजर आ रही है. कार्तिक (Kartik Aaryan) ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि 'ऐसे रोज डे रोज-रोज आएं'. कार्तिक के फैंस इस वीडियो (Kartik Aaryan Video) को खूब पसंद कर रहे हैं. 


Video-


इन फिल्मों से कमा चुके हैं नाम


आपको बता दें कार्तिक आर्यन ने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyaar  Ka Punchnama) से एंट्री मारी थी. यह फिल्म 2011 की जबरदस्त फिल्म साबित हुई थी.  फिल्म की कहानी आज के युवावर्ग को लेकर बनाई गयी थी. इसके बाद से अब तक कार्तिक कई बॉलीवुड फिल्‍मों में अभिनय कर चुकें हैं. जिनमें से 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety )', 'लुका छुपी(Luka Chuppi)', पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) और लव आज कल (Love Aaj Kal)आदि फेमस हैं. 


यह भी पढ़ें-  Nia Sharma को स्टाइल पड़ा महंगा, कोई बोला 'गारबेज बैग' तो किसी ने कहा 'छाता'पढ़ें- 


कार्तिक की आने वाली फिल्में


वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन  (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी. इसके अलावा कार्तिक आर्यन 'दोस्ताना 2' (Dostana 2) की भी शूटिंग कर रहे हैं. कार्तिक की अगली फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) में उनका लुक पहले ही लोगों को खूब पसंद आया है. राम माधवानी (Ram Madhvani) की इस फिल्म की शूटिंग कार्तिक ने मात्र 10 दिनों में ही पूरी कर ली. आपको बता दें इस फिल्म की शूटिंग को खत्म करने के लिए कार्तिक आर्यन को 14 दिन का वक्त दिया गया था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को 10 ही दिनों में खत्म कर दिया. 


यह भी पढ़ें- Badshah के साथ कड़कड़ाती ठंड में क्या कर रही हैं Shehnaaz Gill, Photos Viral


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें