Kartik Aaryan Birthday: जन्मदिन से एक दिन पहले इस स्टार किड संग रोमांटिक हुए थे कार्तिक आर्यन! बीच थिएटर में किया Kiss, देखें वीडियो
Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन आज यानी 22 नवंबर को अपना जन्मदिन (Kartik Aaryan Birthday) मनाते हैं. बता दें कि कार्तिक का एक वीडियो उनके बर्थडे के एक दिन पहले से वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने बीच थिएटर में एक स्टार किड को किस (Kiss) किया है...
Kartik Aaryan Kiss This Star Kid in Theatre: कार्तिक आर्यन (Karik Aaryan) आज के समय में इंडस्ट्री के सबसे सफल और पसंदीदा एक्टर्स में से हैं. असल मायने में एक आउटसाइडर, कार्तिक आर्यन आज लाखों दिलों में बसते हैं. आज यानी 22 नवंबर को उनका जन्मदिन (Kartik Aaryan Birthday) है लेकिन जन्मदिन से एक दिन पहले एक्टर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में कार्तिक एक स्टार किड को, बीच थिएटर में किस (Kiss) करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कौन सा है और कार्तिक किस स्टार किड को किस कर रहे हैं, आइए सबकुछ जानते हैं...
बर्थडे से एक दिन पहले इस स्टार किड संग रोमांटिक हुए Kartik
अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किस स्टार किड की बात कर रहे हैं जिसके साथ कार्तिक आर्यन कोजी हुए हैं तो आपको बता दें कि हम पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaya F) की बात कर रहे हैं. दरअसल, बर्थडे से एक दिन पहले यानी 21 नवंबर को कार्तिक की अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) के गाने 'तुम जो मिलो' (Tum Jo Milo) का वीडियो रिलीज किया गया. इस वीडियो में अलाया और कार्तिक की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली.
Kartik ने बीच थिएटर में Alaya को किया Kiss
आपको बता दें कि इस रोमांटिक गाने के वीडियो में एक सीन ऐसा भी आता है जब कार्तिक और अलाया एक फिल्म थिएटर में बैठकर किसी फिल्म को इन्जॉय कर रहे होते हैं. कार्तिक अलाया के हाथ को पकड़ने की तरफ कदम बढ़ाता है तो अलाया उनकी तरफ मुड़ गईं. इसके बाद दोनों बीच थिएटर में ही एक दूसरे को किस करने लगे.
बता दें कि इस गाने को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं और इसका वीडियो दस मिलियन व्यूज क्रॉस कर कूका है और 57 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है, इसके लिरिक्स इर्शाद कामिल ने लिखे हैं और अभिजीत श्रीवास्तव ने इस गाने को गाया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.