Kartik Aaryan on Bollywood: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. यहां तक कि साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है. लेकिन हाल ही में फिल्म इंड्रस्ट्री को लेकर कार्तिक आर्यन ने ऐसी बात कह दी जो बॉलीवुड की पोल पट्टी खोल रही है. एक्टर ने कहा कि बड़ी हिट देने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड से किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. एक्टर ने इसके साथ ही बहुत कुछ ऐसा कहा कि वो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं अकेला योद्धा हूं
कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड को लेकर ये खुलासे जीक्यू को दिए इंटरव्यू में किए. एक्टर ने कहा कि 'उनके लिए दर्शक मायने रखते हैं ना कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग. जो शायद उनके ठोकर खाकर गिरने का इंतजार कर रहे हैं. मैं अकेला योद्धा हूं. ये जो आप आज देख रहे हैं, मैंने इसे अपने पैसे से खरीदा है.'


 



करोड़ों लेने वाले शाहरुख खान दिल्ली की हाईप्रोफाइल शादी में जमकर नाचे, कितनी ली होगी फीस? जानकर लग ना जाए शॉक


नहीं मिलेगा किसी का सपोर्ट 
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा- 'मैंने यहां तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह स्ट्रगल किया है. ये अभी तक पूरा नहीं हुआ है. मैं इस सच को जानता हूं कि मुझे आगे की जर्नी में इंडस्ट्री से किसी का कोई भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. मुझे ये सच भी पता है कि भूल भुलैया 3 जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी कोई भी मेरी पीछे नहीं आएगा. मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए मेहनत करनी होगी.' 


 



 


मुझे उन पर नहीं है जीत पाने की इच्छा


कार्तिक ने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस बात को हर कोई समझ सकता है. इंडस्ट्री में कुछ अच्छे लोग हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा ऐसे लोग हैं, जो मुझे फेल होते देखना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसे लोगों को खुश नहीं कर सकता और मैं खुश करना चाहता भी नहीं हूं. मैं केवल उन्हें जीतना चाहता हूं, दर्शकों को. ऐसा इसलिए क्योंकि वो ही है जो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं.'


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.