Best Horror Films: बॉलीवुड ने भले ही महल, मेरा साया, कोहरा, वो फिर आएगी, बीस साल बाद जैसी शानदार हॉरर फिल्में बनी हों, परंतु एक दौर ऐसा भी आया जब हॉरर (Horror Films) को दोयम दर्जे का मान लिया गया. सितारे ऐसी फिल्मों में काम नहीं करत थे. अवार्ड्स में इन्हें जगह नहीं मिलती थी. परंतु हाल के वर्षों में स्थिति बदल गई है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डिनो मोरिया स्टारर राज (Film Raaz) के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड में हॉरर ने कमबैक किया. इसके बाद बीते कुछ साल में भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) और स्त्री (Stree) जैसी फिल्में बनीं. जिनके सीक्वल भी आए. साउथ की चंद्रमुखी (Chandramukhi) भी हिंदी में डब होकर खूब लोकप्रिय हुई. हॉरर फिल्मों (Horror Movies) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का भी आंकड़ा पार किया. क्या आप बता सकते हैं कि भारत (India) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म कौन सी हैॽ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है अव्वल नंबर
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म ने टिकट खिड़की पर 266 करोड़ रुपये कमाए. यह फिल्म राज, स्त्री, भूल भुलैया, भूत या चंद्रमुखी नहीं है. बल्कि कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी-तब्बू स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 है. निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म ने 2022 में ब्रह्मास्त्र, दृश्यम 2 और द कश्मीर फाइल्स के बाद सबसे ज्यादा कमाई की थी. भूल भुलैया 2 साल 2007 में आई अक्षय कुमार स्टारर भूल भुलैया की फ्रेंचाइजी फिल्म थी. अक्षय की फिल्म ने 82 करोड़ रुपये कमाए थे.


कमाई में पीछे नहीं
बीते कुछ वर्षों में कई हॉरर फिल्में आईं, जिन्होंने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. कुछ ने तो 100 करोड़ क्लब में भी प्रवेश किया. भूल भुलैया 2 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय हॉरर फिल्म स्त्री है. दुनिया भर में इसने 181 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद राज 3 का नंबर आता है, जिसने 100 करोड़ रुपये से कुछ कम कलेक्शन किया. पिछले ही साल भेड़िया ने 90 करोड़ रुपये कमाए थे. रजनीकांत की तमिल हॉरर थ्रिलर चंद्रमुखी 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ टॉप 5 फिल्मों में है. एकता कपूर की इरॉटिक-हॉरर-थ्रिलर रागिनी एमएमएस 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.