`लुका छुपी` के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और फिल्म, सारा अली के साथ आएंगे नजर
फिल्म में कथित तौर पर अभिनेता रणदीप हुड्डा और सैफ की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान भी नजर आएंगी.
नई दिल्ली: फिल्म 'लुका छुपी' के बाद अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने पसंदीदा फिल्मकारों में से एक इम्तियाज अली के साथ 'लव आज कल' के सीक्वल में काम करेंगे. 'लव आज कल' 10 साल पहले रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आए थे.
इम्तियाज के साथ काम करने के बारे में कार्तिक ने एक बयान में कहा, "वह मेरे पसंदीदा फिल्म निमार्ताओं में से एक हैं और मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था. मुझे खुशी है कि यह आखिरकार हो रहा है."
फिल्म में कथित तौर पर अभिनेता रणदीप हुड्डा और सैफ की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान भी नजर आएंगी जिन्होंने एक बार कहा था कि वह कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में अगले सप्ताह शुरू हो सकती है. (इनपुट IANS से भी)