नई दिल्‍ली: कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट सोमा चौधरी फिर से नजर आने वाली हैं. यूं तो करोड़पति बनने का सपना लेकर कई प्रतियोगी यहां आते हैं और अपनी इच्‍छाएं पूरी करने की बात होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन के सामने रखते हैं. लेकिन कोलकाता से आई सोमा चौधरी की इच्‍छा करोड़पति बन कुछ ऐसा करने की है कि उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्‍म 'जुदाई' तो आपको याद ही होगी. उस फिल्‍म के एक सीन में श्रीदेवी एक करोड़ की रकम पाने के बाद बिस्‍तर पर नोट बिछा कर सोती हैं. करोड़पति बनने के बाद हाउस वाइफ सोमा चौधरी की भी यही इच्‍छा है. सोमा ने इस शो में अमिताभ बच्‍चन से कुछ ऐसी बातें की कि बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.


केबीसी 10 कंटेस्टेंट सोमा चौधरी. (PHOTO: SonyTV)

इतना ही नहीं, सोमा यहां अपनी शादी के बारे में भी इस शो पर बात करती नजर आएंगी. सोमा की शादी महज 22 साल की उम्र में हुई थी. जब उनके पति उन्‍हें देखने आए तो वह न तो उनसे सही से बात कर सकीं और न ही उन्हें देख पाईं. लेकिन उनके पापा ने उन्हें सिर्फ एक बात बताई कि लड़का अक्‍टूबर में पैदा हुआ है. यह सुनते ही सोमा ने शादी के लिए हां कर दी. दरअसल उन्‍हें बस इतना पता था कि उनकी कुंडली में लिखा है कि उन्‍हें प्‍यार करने वाले लड़के का जन्‍म अक्‍टूबर में ही होगा. इसीलिए सोमा ने भी शादी के लिए हां कह दी.



कोलकाता से आईं हाउसवाइफ सोमा चौधरी की बातें, उनका अंदाज कुछ ऐसा था कि सिर्फ बिग बी ही नहीं, बल्‍कि केबीसी के स्‍टूडियो में बैठे दर्शक भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए. सोमा का अंदाज देखकर मंगलवार को खुद अमिताभ भी कह गए, 'मुझे लगता है कि आज का खेल काफी रोचक होने वाला है. मेरे अंदर से यह आवाज आ रही है.' मंगलवार को हॉट सीट पर पहुंचते ही सोमा ने बिग बी से हाथ मिलाया और कहा, 'एक बार हाथ मिलाना चाहूंगी. बहुत बार हाथ मिलाऊंगी. गले भी पडूंगी..' सोमा की यह बातें सुनकर अमिताभ भी दंग रह गए.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें