Kiara on Sidharth Malhotra: कियारा को देखते ही पैपराजी ने पूछा कैसे हैं सिद्धार्थ? बोलीं- एकदम टकाटक;VIDEO
Kiara Advani का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा पैप्स के सवाल का इतना मजेदार अंदाज में जवाब देते नजर आईं कि लोग इस वीडियो को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं. कियारा का ये वीडियो उस वक्त का है जब वो लेट नाइट शूट रैपअप करके वैनिटी वैन में जा रही थीं.
Kiara on Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शादी के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जब भी इन दोनों से एक दूसरे के बारे में पूछा जाता है तो ऐसा जवाब दे देते हैं कि वो सुर्खियां बटोरने लगता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब कियारा आडवाणी लेट नाइट शूट रैपअप करके स्पॉट हुई. इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से उनके पति का हाल चाल पूछा. एक्ट्रेस ने पैप्स के इस सवाल का ऐसा मजेदार जवाब दिया कि वो वायरल हो गया.
पैप्स के सवाल का मजेदार जवाब
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) वैनिटी वैन के पास शूट खत्म करके स्पॉट हुईं. इस दौरान वो जैसे ही पैप्स ने एक्ट्रेस को देखा तो पहले तो उन्हें नई मर्सिडीज के लिए विश किया. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पूछा कि भाई कैसा है? कियारा ये सवाल सुनकर हंसने लगीं. इसके बाद कियारा ने मजेदार अंदाज में कहा- 'एकदम टकाटक.' कियारा का जवाब और रिएक्शन दोनों ही लोगों का ध्यान खींच रहा है.
लगीं ग्लैमरस
इस दौरान लोगों को कियारा का लुक भी काफी पसंद आया. कियारा व्हाइट कलर का स्ट्रैपी टॉप पहने हुई थीं और उसके साथ डेनिम जींस पहना. कान में बड़े-बड़े झुमके और बेस मेकअप के साथ ओपन हेयर उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहे थे.
इस फिल्म में आएंगी नजर
कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) इसी महीने 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को रिलीज होने में चंद दिन बचे हैं, लिहाजा कियारा लगातार इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. बुधवार को ही इस फिल्म का एक और गाना 'सुन सजनी' लॉन्च हुआ जिसमें कियारा और कार्तिक की केमिस्ट्री लोगों को खूब रास आई. ये गाना मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च हुआ जिसमें कियारा और कार्तिक फैंस से बातचीत करते दिखें. इस फिल्म का ट्रेलर और गाने फैंस को पसंद आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म से कियारा और कार्तिक को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं.