Shehnaaz Gill on Films: 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म से शहनाज गिल ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा है. फिल्म में भले ही शहनाज का रोल ज्यादा नहीं है लेकिन डेब्यू फिल्म सलमान खान के साथ होना ये किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात है. शहनाज की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने दिए इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की. साथ ही बॉलीवुड में फिल्मों में मिलते क्रेडिट को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह की फिल्में करना चाहती हैं शहनाज
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत करते हुए अपने फ्यूचर प्लान बताए. शहनाज ने कहा- 'मैं वो फिल्में करना चाहती हूं जिससे लोग कनेक्ट कर सकें. मैं हर तरह के कैरेक्टर प्ले करना चाहती हूं. फिल्में वैसी करना चाहती हूं जो राधिका आप्टे करती हैं. ऐसे रोल चैलेजिंग होते हैं लेकिन इमेज भी क्रिएट करते हैं.'


 



 


मिल रहे कई ऑफर्स 
फिल्मों के लिए शहनाज को लगातार ऑफर मिल रहे हैं. एक्ट्रेस का ऑफर्स को लेकर कहना है- 'वो अच्छे भी होने चाहिए. मैं चाहती हूं कि मुझे सोलो रोल ही मिले. लेकिन कैरेक्टर रोल होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगल हीरोइन की फिल्मों में हीरो सारा क्रेडिट ले जाते हैं.'


 



 


ऐसे मिली थी शहनाज को पहली फिल्म
शहनाज गिल को पहली फिल्म कैसे मिली एक्ट्रेस ने इसके बारे में भी बात कही. शहनाज ने कहा- 'सलमान खान आपको फोन करें ये अपने आप में बड़ी बात है. इतनी सारी लड़कियों के बीच उन्होंने मुझे फोन किया और मेरे बारे में सोचा ये काफी स्पेशल था. वो हमेशा मुझे सपोर्ट और केयर करते है. फिल्म में वैसी ही हूं जैसे कि रियल लाइफ में हूं.'


नहीं मिल रहा अच्छा रिस्पांस 
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं.लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' पहले दिन तो दूर 7 दिनों में भी 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. इस फिल्म ने 7 दिनों में करीबन 85.60 करोड़ का कलेक्शन किया है.