Isha Sharvani Casting Couch: हिंदी सिनेमाजगत, साउथ या फिर टेलीविजन हर जगह कास्टिंग काउच के मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं. कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने आप बीती बताई जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था. अब विवेक ओबेरॉय संग बॉलीवुड में कदम रखने वाली 'किसना'  (Kisna) फिल्म एक्ट्रेस ईशा शरवानी ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ईशा ने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन हीरो ने अपने साथ सोने का ऑफर दिया था. उसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम के बदले सोने का दिया था ऑफर
किसना एक्ट्रेस ईशा शरवानी ने बॉलीवुड के बड़े हीरो को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे नामचीन हीरो ने काम के बदले उन्हें उनके साथ सोने का ऑफर दिया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड के उस काले चेहरे का पर्दाफाश किया है जो असल में काफी घिनौना है. एक्ट्रेस ने कहा- 'एक सुपरस्टार ने उन्हें काम के बदले अपने साथ बेड शेयर करने का ऑफर दिया था. ये शर्त काफी अजीब थी. जिसके बाद वो निराश हो गई थीं. मेल एक्टर के मुंह से ऐती बात सुनकर काफी डर गई थी.' 


 



करण औजला के कॉन्सर्ट में हुआ बवाल, पुलिस पर हमला करने के आरोप में 4 गिरफ्तार


नहीं होना चाहती थी फिजिकली हर्ट
ईशा शरवानी से जब पूछा गया कि फिर उन्होंने क्या किया? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं बस वहां से धीरे से उठी और वहां से भाग गई. इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया और मना कर दिया. मैं फिजिकली हर्ट नहीं होना चाहती थी. ऐसा कभी हुआ भी नहीं. मेरे मन में तब बस यही बात चल रही थी कि उठो और भागो. बस सीधे मना करना मेरे बस की बात नहीं थी. क्योंकि मैं उस वक्त किसी को निराश नहीं करना चाहती थी. मुझे नहीं पता था कि अगर मैं उन्हें निराश कर दूंगी तो कैसी परस्थितियां होगीं.' 


 


 



सोनाक्षी के बाद मुकेश खन्ना पर भड़के पिता शत्रुघ्न सिन्हा, 5 साल पूरे मामले में छिड़ी बहस; बोले- 'किसने इन्हें हिंदू धर्म..'


कैसे मिली थी किसना?
इसी इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि कैसे उन्हें 'किसना' फिल्म का ऑफर मिला था. ईशा ने कहा- 'मैं सेट पर अपनी मां दीक्षा सेठ के लिए डीवीडी प्ले करने गई थी. तभी सुभाष घई की नजर मुझ पर पड़ी. जो किसना डायरेक्ट कर रहे थे. वो मेरी डांसिंग स्किल्स से इंप्रेस हो गए और लीड रोल के लिए साइन कर लिया.' आपको बता दें, 'किसना' फिल्म साल 2005 में आई थी. इसके बाद ईशा कई फिल्मो में आईं लेकिन कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई. आखिरी बार 'दिल बेचारा' फिल्म में साल 2020 में आई थी. वहीं साल 2012 में झलक दिखलाजा 5 का हिस्सा रहीं. यानी कि 4 साल से फिल्मों से गायब हैं. 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.