नई दिल्ली: अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) लॉकडाउन के दौरान अपने खाली समय का प्रयोग खाना बनाने के कौशल को सुधारने में कर रही हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह चिया पुडिंग बनाते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "हैशटैगक्रिटिकल कूकिंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिश 1 - डार्क चॉकलेट चिया पुडिंग,  सीख - 1. आम पुडिंग का स्वाद चिया पुडिंग से बेहतर होता है. इसलिए किसी व्यंजन को स्वास्थ्यवर्धक बनाने के चक्कर में उसका स्वाद न बिगाड़ें. 2. अगर आप इसे अपने परिजनों के लिए बना रहे हैं, तो डार्क चॉकलेट का प्रयोग न करें, वह कहेंगे कड़वा है."



वहीं उनके 'लुका छुपी' के सह-कलाकार कार्तिक आर्यन ने चिया पुडिंग की तस्वीर को देखने के बाद उसे चाय पुडिंग कह डाला


वहीं कृति ने अभिनेता के गृहनगर के नाम को बिगाड़ते हुए जवाब दिया, 'कार्तिक आर्यन मिस्टर गवालियर चिया.'


हालांकि उनके द्वारा ग्वालियर शहर का शब्द बिगाड़ना नेटिजेंस के एक भाग के रास नहीं आया. कई अन्य लोगों ने कमेंट करते हुए अभिनेत्री से अपने शब्द को ठीक करने का अनुरोध किया.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें