कैटरीना कैफ के खूबसूरत- घने बालों का राज, महंगे प्रोडक्ट नहीं घर पर बना ये तेल, सासू मां खुद करती हैं तैयार
Advertisement
trendingNow12579769

कैटरीना कैफ के खूबसूरत- घने बालों का राज, महंगे प्रोडक्ट नहीं घर पर बना ये तेल, सासू मां खुद करती हैं तैयार


Katrina kaif Healthy Hair Secret: कैटरीना कैफ बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए महंगे या केमिकल वाले प्रोडक्ट की जगह घर पर तैयार तेल का इस्तेमाल करती हैं. खास बात है कि इसे उनकी सास खुद बनाती हैं. 

 

कैटरीना कैफ के खूबसूरत- घने बालों का राज, महंगे प्रोडक्ट नहीं घर पर बना ये तेल, सासू मां खुद करती हैं तैयार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भले ही लाखों के हेयर केयर प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में नजर आती हैं, पर वह खुद अपने बालों के लिए घर पर तैयार तेल का इस्तेमाल करती हैं. कैटरीना के घने और खूबसूरत बालों का राज एक खास घरेलू हेयर ऑयल मिश्रण में छिपा हुआ है, जो उनकी सास खुद उनके लिए बनाती है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना ने खुलासा किया कि वह घर पर मेकअप नहीं लगाती है और बालों में विक्की कौशल के मां द्वारा तेल लगाती है. उन्होंने यह भी बताया कि वह त्वचा की देखभाल के लिए गुआ शा जैसे उपायों को भी अपनाती हैं, जिन्हें उन्होंने हाल ही में शुरू किया है 

कैटरीना लगाती हैं ये होममेड तेल 

कैटरीना कैफ ने बताया कि उनकी सास उन्हें एक खास हेयर ऑयल बनाकर देती हैं, जिसमें प्याज, आंवला, एवोकाडो और अन्य कुछ सामग्रियां शामिल होती हैं. ये तेल उनके बालों को घना और मुलायम बनाने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें- गुच्छे में टूट रहे बाल, सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, हफ्ते भर में कंट्रोल हो जाएगा हेयर फॉल

 

एक्सपर्ट ने बताए होममेड ऑयल के फायदे

त्वचा विशेषज्ञ और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर शरीफा चौस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि प्याज, आंवला और एवोकाडो तेल का मिश्रण बालों के लिए कई लाभकारी गुणों से भरपूर होता है. यह मिश्रण बालों की वृद्धि को बढ़ावा देता है, डैंड्रफ को कम करता है और बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है.

कितनी बार इस्तेमाल करें? 

इस मिश्रण का ज्यादा इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है. डॉक्टर के अनुसार, इसे सप्ताह में एक या दो बार से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए. बालों की जड़ों में हल्के हाथ से मसाज करें और इसे कुछ घंटों के लिए या रात भर रहने दें. फिर, एक माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.

इसे भी पढ़ें- Oily Hair से छुटकारा पाने के लिए शैंपू करने की जरूरत नहीं, इन आसान नुस्खों से ही लहलहाने लगेंगे बाल

 

ये सावधानियां बरतनी जरूरी

यदि आप इस तेल मिश्रण का उपयोग करने का सोच रहे हैं, तो सबसे पहले एक पैच टेस्ट करना जरूरी है. पैच टेस्ट से आप यह जान सकते हैं कि यह मिश्रण आपके बालों और त्वचा के लिए सही है या नहीं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news